KORBA: इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट भी मिला, पढ़िए इसमें क्या लिखा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
KORBA: इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगाकर दी जान,  सुसाइड नोट भी मिला, पढ़िए इसमें क्या लिखा

KORBA. अपने घर में इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बिना किसी दबाव में जान देने की बात कही गई है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  



मां को मिला पंखे लटका राहुल



मिली जानकारी बांकीमोंगरा क्षेत्र के  शांतिनगर  निवासी राहुल विश्वकर्मा माइनिंग इंजीनियरिंग का छात्र था। 23 जून की रात उसने परिवार के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। 24 जून की सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर उसकी मां अंदर देखने के लिए गई। वहां पंखे के सहारे गमछे से राहुल का शव लटक रहा था। इसके बाद  मां ने अन्य परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

 



सुसाइड नोट बरामद



राहुल के शव की तलाशी में पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें उसने बिना किसी दबाव में फांसी लगाने की बात कही है। उसकी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है। इसे लेकर किसी को परेशान नहीं किया जाए। राहुल ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।


न्यूज इंजीनियरिंग engineering suicide note सुसाइड नोट students hang फाँसी आत्महत्या News SUICIDE विद्यार्थी