Mungeli। ज़िले के लोरमी शासकीय अस्पताल में रात क़रीब साढ़े ग्यारह बजे ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर की पिटाई किए जाने के मामले में मुंगेली पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। घटना की रिपोर्ट रात क़रीब साढ़े बारह बजे हुई और सुबह आठ बजे तक सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।इसके पहले ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के साथ जशपुर में मारपीट हुई थी जिसमें अब तक सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, जशपुर के मसले में चिकित्सकों का यह भी आरोप है कि, प्रकरण में गंभीर धाराएं नहीं लगाई गईं।
तत्काल उपचार नहीं करने का आरोप लगा कर दी पिटाई
सीसीटीवी में क़ैद घटनाक्रम में यह दिख रहा है कि, युवाओं का समूह तैश में कुछ कह रहा है, और फिर पिटाई शुरु कर देता है। घटनाक्रम से हतप्रभ चिकित्सक जबकि प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है तो उसकी फिर पिटाई होती है। पिटाई के बाद यह समूह अस्पताल से चला गया। घटनाक्रम को लेकर मिली जानकारी के अनुसार गिरीश ध्रुव नामक व्यक्ति अपनी साली को किसी दवा के रिएक्शन की वजह से लाया था, चिकित्सक उस समय किसी अन्य मरीज़ को देख रहे थे। चिकित्सक का दावा है कि उन्होंने तुरंत ही मरीज़ को देखा और इंजेक्शन लगाने नर्स के पास भेज दिया, कुछ ही मिनट में युवती ठीक होकर चली गई। थोड़ी ही देर बाद गिरीश ध्रुव साथियों के साथ वापस पहुँचा और तुरंत क्यों नहीं देखे की बात कहते हुए गाली-गलौज और मारपीट करने लगा।
ग़ैर ज़मानती धाराओं में मामला दर्ज
घटनाक्रम को लेकर मुँगेली कप्तान चंद्रमोहन सिंह ने बताया है कि, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपियों के विरूद्ध धारा 186,353,294,506,323 और वर्ष हेल्थकेयर सर्विस पर्सनल एंड क्लिनिकल एस्टेबलिस्मेंट एक्ट (प्रोबीजन ऑफ वायलेंस एंड डेमेज प्रॉपर्टी) 2019 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।