छत्तीसगढ़ में अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट उठाने का बढ़ेगा खर्च, मरीजों की जेब पर पड़ेगा असर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट उठाने का बढ़ेगा खर्च, मरीजों की जेब पर पड़ेगा असर

RAIPUR. रायपुर में बहुत जल्द ही अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की जेब और कटने वाली है। अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी रेट बढ़ाने जा रही है, जिसे हेल्थ डायरेक्टर ने भी ओके कर दिया है। अब अस्पताल संचालक ज्यादा पैसे देंगे, उसकी भरपाई मरीजों की जेब से ही करेंगे।



बढ़ी हुई दर की बात करें तो कंपनी ने अब सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से रोजाना हर बिस्तर से 20 रुपये की दर से भुगतान करने की मांग की है। इस संबंध में हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह ने सात जिलों की रायपुर में बैठक ली। इसमें बिलासपुर सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव के साथ ही मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर और कोंडागांव के सीएमएचओ शामिल हुए। 



हेल्थ डायरेक्टर ने कंपनी की बात को बताया जायज



बैठक में हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह ने कंपनी की दर बढ़ाने की बात को जायज बताया और सभी सीएमएचओ से कहा कि वे अपने यहां के संभागायुक्त, कलेक्टर, सिविल सर्जन के साथ लोकल बॉडी की बैठक लें। फिर जल्द से जल्द नए दर का निर्धारण करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के साथ ही बाकी चीजों की मंहगाई बढ़ गई है उस लिहाज से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी की दर बढ़ाने की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि अब अफसरों की बैठक में ही नए दर का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही कंपनी की मांग को भी ध्यान रखा जाए।



अब तक ये थी दर



वर्तमान दर की बात करें तो अब तक प्रतिमाह प्रत्येक पीएससी से पांच हजार, सीएससी से 12 हजार और जिला अस्पताल से 15 हजार रुपये प्रतिमाह बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के बदले दिया जा रहा है। वहीं अब यह प्रति बेड के हिसाब से हो जाएगा। निजी अस्पतालों में भी बेड संख्या के हिसाब से दर निर्धारित थी, उसमें भी बदलाव होगा।


CG News छत्तीसगढ़ की खबरें treatment expensive in chhattisgarh Medical waste cleaning is expensive Increased expenses charged from patients छत्तीसगढ़ में महंगा होगा इलाज मेडिकल वेस्ट की सफाई का खर्च बढ़ेगा मरीजों से वसूला जाएगा बढ़ा हुई चार्ज