BJYM आंदोलन में शामिल 19 कार्यकर्ताओं पर नामज़द FIR, रायपुर के दो थानों में चार FIR,गैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BJYM आंदोलन में शामिल 19 कार्यकर्ताओं पर नामज़द FIR, रायपुर के दो थानों में चार FIR,गैर ज़मानती धाराओं में अपराध दर्ज

Raipur।भारतीय जनता युवा मोर्चा के सीएम हाउस घेराव आंदोलन में शामिल 19 भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर नामज़द अपराध दर्ज किया गया है।एफ़आइआर राजधानी के सिविल लाईन और कोतवाली थानों में दो दो एफ़आइआर दर्ज की गई है। ये चारों FIR में धाराएँ ग़ैर ज़मानती हैं।



ये है ब्यौरा

  राजधानी पुलिस की ओर से इन FIR को लेकर लिखित ब्यौरा जारी किया गया है। हम उसे यथावत यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं -



1- दिनांक 24.08.22 को भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान OCM चौक के पास जगदलपुर के अविनाश श्रीवास्तव, आनंद झा एवं अन्य के विरुद्ध लाठीचार्ज के लिए उकसाते हुए गाली अपशब्दों का प्रयोग एवं पुलिस से अभद्रता करने एवं धक्का देने पर कोतवाली में अपराध दर्ज़ किया गया है।



2- OCM चौक के पास ही तुषार चोपड़ा एवं अन्य के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने, मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज़ किया गया है।



3- पंचशील नगर में बैरिकेड के पास शुभम गुप्ता निवासी अकलतरा, सोनू सिंह निवासी अकलतरा, रवि पांडे निवासी जांजगीर चांपा, नरोत्तम गव्हेल निवासी मालखरोदा, सुमित पांडे निवासी अकलतरा, राजकुमार चंद्रा निवासी जांजगीर,गिरधर गोपाल  चंद्रा निवासी जयजयपुर,  मनोज कुमार साहू निवासी जय जयपुर, करण कुमार यादव निवासी अकलतरा, सुनील सिंह निवासी अकलतरा एवं अन्य के द्वारा तोड़फोड़, अभद्रता, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने, पुलिस अधिकारियों को चोट कारित करने पर थाना सिविल लाईंस में अपराध दर्ज़ किया गया है।



4- शहीद भगत सिंह चौक पर निखिल सिंह राठौर निवासी भानूप्रतापपुर ,राज कमल राठौर निवासी सक्ती ,सतनाम सिंह निवासी रायगढ़, सूरज शर्मा निवासी रायगढ़ ,मयूरेश केसरवानी निवासी सारंगढ़  ,आलोक पटेल निवासी  डभरा चंद्रपुर एवं अन्य के द्वारा तोड़फोड़ करने, संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने, पुलिस कर्मचारियों को चोट कारित करने पर थाना सिविल लाईंस में अपराध दर्ज़ किया गया है।



विडीओ के आधार पर कुछ अन्य नामों की भी पहचान की जा रही है इन्होंने प्रदर्शन के अतिरिक्त विधि विरुद्ध कार्य किया है।



 तोड़फोड़ करते वीडियो और तस्वीरें भी जारी

  रायपुर प्रशासन ने तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते युवाओं के वीडियो भी जारी किए हैं।इनमें कुछ युवा भीड़ से अलग डंडे चलाते, तो एक वीडियो में पुलिस से हुज्जतबाजी करते भी दिख रहे हैं। दो महिला आरक्षकों का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे खुद का परिचय बस्तर से बताते हुए आरोप लगा रहीं हैं कि आंदोलनकारियों ने अभद्रता की।दो बसों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं, जिनके कांच टूटे हुए हैं।



publive-image


सीएम हाउस घेराव आंदोलन ग़ैर ज़मानती धाराओं में मुक़दमा दर्ज भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर एफ़आइआर कोतवाली और सिविल लाइन थाना non bailable section cm house gherav 19 bjym worker Civil Lines kotavali FIR Raipur News छत्तीसगढ़ रायपुर chhatisgarh