घर जमाई को लगाता था ससुर हमेशा फटकार,दामाद ने लकड़ी से पीट पीट कर मार डाला

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
घर जमाई को लगाता था ससुर हमेशा फटकार,दामाद ने लकड़ी से पीट पीट कर मार डाला

Jashpur।  जिले के तुमला थाना क्षेत्र में दामाद ने हमेशा अपमानित करने और तंज करने का आरोप लगाते हुए ससुर की हत्या कर दी।  झगड़े होने पर आरोपी ने लकड़ी से ससुर पर कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  उसकाअस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।  पुलिस को दिए बयान में हत्यारोपी दामादा बताया है कि, ससुर उसके घरजमाई होने पर हमेशा ताना देता था, और अपमानित करता था, इस वजह से उसने ससुर की हत्या कर दी।





लकड़ी से पीट पीट कर मार डाला

   पुलिस ने घटना का ब्यौरादेते हुए बताया है कि,भैस्कीमुड़ा निवासी हेमसागर राम की शादी तैलाईन गांव में जितन राम की बेटी से हुई थी। इसके बाद से हेमसागर अपने ससुराल में घरजमाई बनकर रहता था। हेमसागर का उसके ससुराल में रहना जितन राम को पसंद नहीं था,  इस बात को लेकर जितन राम उसे हमेशा  सुनाया करता था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था।  सोमवार की शाम को दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि हेमसागर ने लकड़ी से जितन राम पर कई वार किए। इसके चलते  जितन राम को कई जगह चोट आई थी। उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए थे। जहां  जितन राम ने दम तोड़ दिया था । जितन राम की मौत के बाद  मंगलवार को उसके भाई ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद गांव में दबिश देकर आरोपी हेमसागर को गिरफ्तार कर लिया गया।


दामाद Beaten Father-in-law जशपुर son in law jashpur छत्तीसगढ़ गिरफ़्तार हत्या murder police arrested ससुर Chhattisgarh