पूर्व विधायक के मकान में लगी आग, किसी प्रकार की जनहानि नहीं लेकिन सामान भस्मीभूत

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पूर्व विधायक के मकान में लगी आग, किसी प्रकार की जनहानि नहीं लेकिन सामान भस्मीभूत


Rajnandgawa। पूर्व विधायक के मकान में रविवार सुबह आग लग गई।  धीरे धीरे आग पूरे मकान में फैल गई।  सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाने में मदद की । आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है,लेकिन सामान और मकान मिलाकर करीब चालीस से पैंतालिस लाख रूपए के नुकसान का अंदाज लगाया गया है।  डोंगरगांव में  कांग्रेस के पूर्व विधायक भोला राम साहू के मकान में रविवार सुबह किचन में सिलेंडर को बदला जा रहा था।  इस दौरान गैस का रिसाव होने से  जल रहे चूल्हे के संपर्क में आने से  आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया।



ग्रामीणाें और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू



 पूर्व विधायक के घर के पास  माता तालाब में अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार का काम चल रहा था,धधकती आग देख मजदूर तालाब से पानी लेकर मौके पर पहुंच गए और बुझाने का प्रयास शुरू किया।इसी के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 




छत्तीसगढ़ Chhattisgarh पूर्व विधायक आगज़नी Rajnandgawa ex mla dongarganv fire broke out goods destroyed डोंगरगांव सामान जल कर नष्ट