भिलाई। भिलाई की सिंपलेक्स कंपनी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। इसके चलते लगभग 3 करोड़ से अधिक का सामान जल गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड वाहनों ने आग पर काबू पाया। सिंपलेक्स कंपनी में आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है।
मुश्किलाें से आग पर काबू पाया गया
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग से जानकारी के अनुसार आगजनी की सूचना मिलने पर रात करीब 2.30 बजे दो दमकल वाहनों को रवाना किया गया। वहां पता चला कि आग पूरी बिल्डिंग में फैली है। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। वहीं दो और दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के लिए 13 अग्निशमन कर्मी करीब 4 घंटे तक प्रयास करते रहे, उन्हें 20 गाड़ी पानी की जरूरत पड़ी। इसके लिए एक दमकल का वाटर टैंक खाली होता, तो वह पानी लेने जाती और जब तक वह आती तो दूसरी का पानी खत्म हो रहा था। आग बुझाने के दौरान फोम का भी इस्तेमाल किया गया ।