New Update
/sootr/media/post_banners/3d5c12d7328807bc7e5617806bf4eb1066e3565c95e45f122ac6264c2bd760a5.jpeg)
Durg-Bhilai। बीएसपी में बीते रात आगज़नी के बाद सरिया उत्पादन ठप्प हो गया है। बीते पखवाड़े भर से भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं।हालिया आगज़नी बार एंड रॉड मिल में हुई है।बार एंड रॉड मिल में 12 एमएम की सरिया का उत्पादन हो रहा था। आग अचानक लगी और जब तक नियंत्रण की क़वायद कर पाते उसने व्यापक स्वरुप ले लिया। कार्यरत श्रमिकों को प्लांट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Advertisment
आगज़नी के कारणों की जाँच शुरु
क़रीब दो घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया। लेकिन बीएसपी प्रबंधन अब आग लगने के कारणों की भी जाँच कर रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us