New Update
/sootr/media/post_banners/3d5c12d7328807bc7e5617806bf4eb1066e3565c95e45f122ac6264c2bd760a5.jpeg)
Durg-Bhilai। बीएसपी में बीते रात आगज़नी के बाद सरिया उत्पादन ठप्प हो गया है। बीते पखवाड़े भर से भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हादसे हो रहे हैं।हालिया आगज़नी बार एंड रॉड मिल में हुई है।बार एंड रॉड मिल में 12 एमएम की सरिया का उत्पादन हो रहा था। आग अचानक लगी और जब तक नियंत्रण की क़वायद कर पाते उसने व्यापक स्वरुप ले लिया। कार्यरत श्रमिकों को प्लांट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
आगज़नी के कारणों की जाँच शुरु
क़रीब दो घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया। लेकिन बीएसपी प्रबंधन अब आग लगने के कारणों की भी जाँच कर रहा है।