Korba: कार के शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां हुईं जल कर खाक

author-image
एडिट
New Update
Korba: कार के शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां हुईं जल कर खाक

Korba:  जिले में मौजूद एक कार शोरूम में आज जोरदार आग लग गई। इस घटना में कई गाड़ियां आग की चपेट में आईं और कुछ हद तक नुकसान का शिकार हुईं। जबकि चार गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। 



24 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान



जानकारी के मुताबिक ये घटना जिले के रामपुर इलाके में हुई। जिस कार शोरूम में आग लगी वो कार शोरूम मेडिकल कॉलेज के सामने मौजूद है। दोपहर में इस इलाके में जब अच्छी खासी चहलपहल थी उस वक्त अचानक शोरूम में मौजूद गाड़ियां जलने लगीं। पहले एक गाड़ी ने आग पकड़ी। उसके बाद देखते ही देखते 24 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई। सभी गाड़ियों को आग की वजह से छुटपुट नुकसान हुआ लेकिन चार गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।



झाड़ियों से फैली आग



मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग शोरूम के बगल में लगी झाड़ियों से फैलना शुरू हुई। उस वक्त आग पर किसी ने ज्यादा गौर नहीं किया। कुछ ही देर में आग और तेजी से फैलने लगी। कुछ ही देर में आग ने पास स्थित शोरूम में मौजूद गाड़ियों को चपेट में लेना शुरू कर दिया। जब तक दमकल एक्टिव हो पाती और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो पातीं तब तक 24 गाड़ियां आग की लपटों की शिकार हो चुकी थीं। आग इतनी भीषण थी कि पांच घंटे तक भी दमकल उस आग पर काबू नहीं पा सकी थी। 

 


chhattisgarh news in hindi chhattisgarh breaking news छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी कोरबा न्यूज छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज Korba News Chhattisgarh news today कार शो रूम में आग छत्तीसगढ़ न्यूज fire in car showroom Chhattisgarh News