RAIPUR. राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे के माल गोदाम में आज यानी 18 सितंबर को तड़के सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से कुछ घंटे पहले ही स्टेशन पर उतरे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी कंपनियों से आए पार्सल भस्म हो गए। अनुमान है कि आग से 70 के करीब पैकेट पूरी तरह जल गए है।
कंपनियों के पार्सल हुए भस्म
रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे के माल गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गई। घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत के अनुसार रात दो बजे आई हावड़ा से पुणे जाने वाली अजादा हिन्द एक्सप्रेस से ऑनलाइन कंपनियों के कुछ पार्सल आए थे। इनमें मोबाइल, कपड़े, पर्फ्यूम आदि शामिल थे। सामान माल गोदाम में रखा था कि उसमें अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फेयर ब्रिगेड मौके पर घटनास्थल पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू कर लिया गया। लेकिन तब तक पार्सल के 60-70 पैकेट जल चुके थे। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि स्टेशन में आग कैसे लगी। रेलवे पुलिस (आरपीएफ) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वाहनों की और बढ़ी आग तो फूले हाथ-पांव
आग जब पार्सल से बढ़कर परिसर में मौजूद दुपहिया वाहनों की और बढ़ी तो लोगों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने लोगों की मदद से वाहनों को दूर किया, ताकि वे आग की चपेट में न आ जाए। इसके अलावा माल गोदाम परिसर के अन्य पार्सल को भी पुलिस ने घसीटकर दूर कर दिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया।
ऑनलाइन कंपनियों के थे पार्सल
जिन पार्सल में आग लगी वे ऑनलाइन सेल कंपनियों के बताये जा रहे हैं। बता दें कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के पार्सल बड़ी संख्या में रेलवे से आ रहे हैं। त्योहारी सीजन होने के कारण इनकी संख्या बढ़ रही है।