Jashpur। ज़िला संप्रेक्षण गृह से पाँच बच्चे तड़के फ़रार हो गए। इन सभी अपचारी बालकों को चोरी के प्रकरण में पकड़ा गया था। ये कुनकुरी और पत्थलगांव इलाक़े के निवासी हैं। संप्रेक्षण गृह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये सभी अपचारी बालक खिड़की तोड़कर फ़रार हुए हैं। पाँच बच्चों में तीन कुनकुरी ईलाके के जबकि 2 पत्थलगांव ईलाके के हैं। ये अपचारी बालक डेढ़ महिने की समयावधि के भीतर अलग अलग समय में किशोर संप्रेक्षण गृह लाए गए थे।
जशपुर पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिला
किशोर संप्रेक्षण गृह प्रबंधन की ओर से दावा है कि, घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दे दी गई थी।इस मसले पर पुलिस के हाथ फ़िलहाल ख़ाली हैं। ग़ौरतलब है कि, पुलिस देर रात तक बस स्टैंड और जशपुर की सड़कों पर गश्त का दावा करती है। ऐसे में अपचारी बालकों की फ़रार होने के समय को लेकर सवाल हैं,क्योंकि यदि गश्त और बस स्टैंड में पुलिस के नियमित और सतर्क उपस्थिति का दावा सही है तो समूह में निकले अपचारी बालकों के दिखने की संभावना बढ़ जाती है।