RAIPUR: CG को नक्सल प्रदेश कहा तो CM पर सियासी तीर, बघेल भड़के- नक्सल समस्या जिनके राज में बढ़ी, वो मुझसे कह रहे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: CG को नक्सल प्रदेश कहा तो CM पर सियासी तीर, बघेल भड़के- नक्सल समस्या जिनके राज में बढ़ी, वो मुझसे कह रहे

RAIPUR ।दिल्ली में ईडी मसले (E.d. Issue) पर विरोध प्रदर्शन के दौरान एआईसीसी में प्रवेश से रोके जाने के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( cm Bhupesh baghel )के ट्विट पर बीजेपी (bjp) और छजकां (cjc j) की ओर से सियासती तीर चल गए। सीएम बघेल ने राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय जाने से रोकने पर ट्विट में लिखा था




“मैं अपने घर में इनसे पूछकर जाउंगा ? मैं अपने कार्यालय इनसे पूछ कर जाउंगा ? मैं नक्सल प्रदेश से आता हूँ,मुझे Z+ सुरक्षा है.मुझसे कह दिया जाता है कि सिर्फ़ एक सुरक्षा कर्मी लेकर जाएँगे.मुझे बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक दिया जाता है, आख़िर साज़िश क्या है”




  इस ट्विट को लेकर बीजेपी और छजका ने सियासती तीर छोड़ दिए।बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सीएम बघेल के ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखा -




“भूपेश बघेल जी!गांधी परिवार की जितनी सेवा करनी है कीजिए.लेकिन अपनी गंदी राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए छत्तीसगढ़ “नक्सल प्रदेश” नहीं है,”संभावनाओं का गढ़” है,समृद्ध और अनोखी संस्कृति व विरासत है हमारी।”




  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के इस ट्विट के आसपास ही छजकां प्रमुख अमित जोगी का ट्विट आया। अमित जोगी ने भी सीएम बघेल के उस ट्विट को रिट्विट किया और लिखा




“मैं नक्सल प्रदेश से आता हूँ” भूपेश बघेल जी एक मुख्यमंत्री होकर छत्तीसगढ़ की ऐसी ब्राडिंग?जब प्रदेश का मुखिया ही प्रदेश का नाम ख़राब करेगा तो कौन निवेशक आना चाहेगा,प्रदेश के लोग बाहर क्या जवाब देंगे?दिल्ली के एक परिवार की बदनामी के चक्कर में छत्तीसगढ़ को तो बदनाम मत कीजिए”



publive-image



क्या बोले CM बघेल




  खुद से छत्तीसगढ़ को नक्सली प्रदेश लिख कर विपक्ष के निशाने पर आए सीएम बघेल ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से इस मसले पर चर्चा की। सीएम बघेल ने कहा कि, जिनके शासनकाल में नक्सली चार ज़िलों से चौदह ज़िलों में पहुँच गए, वे टिप्पणी कर रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा




“कांग्रेस भवन को सील करके रखे हैं नेता आ नहीं पा रहे हैं जा नहीं पा रहे हैं हम लोगों को रोका गया, मैं बोल दिया हूं कि नक्सल प्रभावित,  मुझे बीच रास्ते में रोक दिया भीड़ भाड़ वाली जगह में।  मैंने कहा भाई मैं नक्सल प्रभावित राज्य से आता हूं,  जेड प्लस मेरी सुरक्षा है। मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है, मैं नहीं चाहता मेरे पास सुरक्षा रहे, मैं तो बुलेट प्रूफ गाड़ी में भी नहीं चढ़ना चाहता, लेकिन बाध्यता है। और रमन सिंह उसमें ट्वीट कर रहे हैं छत्तीसगढ़ बदनाम, अरे छत्तीसगढ़ को 4 से 14 जिला करने में आप ही का हाथ था।



सीएम बघेल ने कहा




 “मुझसे भी ज्यादा सुरक्षा आपके पास है, आप हटा दो। लिख के दे दो न, मुझे ज़रूरत नही है। मुझसे ज्यादा सुरक्षा भूतपूर्व मुख्यमंत्री की है, हटा लें उसको”


Amit Jogi tweet बीजेपी सीएम बघेल छजका BJP Raipur News cm Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Chhattisgarh naxal state छत्तीसगढ़ नक्सली प्रदेश रायपुर डॉ. रमन सिंह अमित जोगी Chhattisgarh Raman Singh Bhupesh Baghel