छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ताम्रध्वज साहू पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में पुलिस का खौफ नहीं, गृहमंत्री तो लापता हैं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ताम्रध्वज साहू पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में पुलिस का खौफ नहीं, गृहमंत्री तो लापता हैं

RAIPUR. दुर्ग के अमलेश्वर में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या के बाद सियासत भी छिड़ गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कई सवाल किए। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में जिस तरह की वारदातें खासकर दुर्ग जिले में घटनाएं हो रही हैं पुलिस का खौफ नहीं दिखता।



प्रदेश के गृहमंत्री सक्रिय नहीं लापता- चंद्राकर



अजय चंद्राकर ने ट्वीट में लिखा कि मैं प्रदेश के गृहमंत्री को सक्रिय नहीं बल्कि लापता मानता हूं। एक संवैधानिक औपचारिकता के लिए किसी नाम को गृहमंत्री लिख दिया गया है। ये गृहमंत्री विहीन प्रदेश है। कहीं भी पुलिस की धमक नहीं है। इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अमलेश्वर में कारोबारी की इस तरह गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, वहीं इस जगह से कुछ दूर रायपुर में डीडी नगर इलाका जहां एक वकील ने डबल मर्डर कर दिया। ये बताता है कि पुलिस को लेकर कोई डर नहीं रह गया।



दुर्ग के अमलेश्वर में हुई थी व्यापारी की हत्या



दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सराफा व्यापारी सुरेन्द्र कुमार सोनी (52 वर्ष) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। पुलिस की माने तो वारदात को अंजाम लूट नहीं हत्या के इरादे से दिया गया। इसके लिए दिल्ली और झारखंड से 2 सुपारी किलर बुलाए गए थे। पूरी वारदात में कुल 6 लोगों के शामिल होने की बात आ रही है।



दोनों प्रयागराज में मिले, आरंग में बनाई प्लानिंग



जानकारी के अनुसार 1 संदेही को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम गौरव कुमार है। वह झारखंड का रहने वाला है। उसके साथ दिल्ली का रहने वाला एक और सुपारी किलर शामिल है। दोनों 18 अक्टूबर को प्रयागराज में मिले। इसके बाद वहां कार से सड़क मार्ग से होते हुए रीवा और फिर रायपुर पहुंचे। आरंग में पहले 2 आरोपी पहुंचे हुए थे, जो कि सुपारी देने वाले आरोपी के साथ मिलकर पिछले चार दिन से वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। दिल्ली और झारखंड से मुख्य शूटर आने के बाद दो दिनों तक और आरंग में ही रहकर पूरी प्लानिंग की गई।


Crime  Chhattisgarh गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर साधा निशाना पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान छत्तीसगढ़ में कारोबारी की हत्या target Home Minister j Sahu statement Ajay Chandrakar murder businessman Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News