राजनांदगांव में धरमलाल कौशिक बोले-जिस पार्टी में 45 साल बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा, वे दे रहे लोकतंत्र की दुहाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजनांदगांव में धरमलाल कौशिक बोले-जिस पार्टी में 45 साल बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा, वे दे रहे लोकतंत्र की दुहाई

RAJNANDGAON. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया से चर्चा करते हुए कौशिक ने कांग्रेस सहित सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस में हो रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी में 45 साल बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, वे लोकतंत्र की बात करते हैं और दुहाई देते हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के विधायक धरमलाल कौशिक राजनांदगांव जिले के एक दिवसीय प्रवास पर देर रात धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान डोंगरगढ़ पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। डोंगरगढ़ में धरमलाल कौशिक ने विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी मंदिर पहुंचकर माता की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।



लोकतंत्र सिर्फ बीजेपी में है-धरमलाल कौशिक



इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। लोकतंत्र यदि कहीं है तो वो भारतीय जनता पार्टी में है। सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेसियों को ये बोलने का अधिकार भी नहीं है ये लोकतंत्र का गला घोंटने वाले हैं।



छत्तीसगढ़ में क्राइम बढ़ रहा है-कौशिक



छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे क्राइम और बिगड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर पर भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लगातार दुर्ग जिले में हत्याएं हो रही हैं, जहां महारथी लोग विद्यमान हैं, मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक, जब मुख्यमंत्री का गृह जिला सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश के लोग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे।



'सिर्फ समीक्षा कर रहे हैं सीएम'



कभी मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करते हैं तो कभी गृह मंत्री तो कभी चीफ सेक्रेटरी, पर उसका प्रभाव क्यों नहीं पड़ रहा है ? पुलिस है वो सहमी हुई है और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि चुनावी साल करीब आ रहा है और प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल के नेता बयानबाजी में आमने-सामने आ चुके हैं। आरोप-प्रत्यारोप खुलकर देखने को मिल रहा है।


CG News धरमलाल कौशिक का बयान छत्तीसगढ़ की खबरें Dharamlal Kaushik statement Dharamlal Kaushik targets Congress धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधा