RAIPUR: मुख्यमंत्री जी लौट आइए- कोई कुछ नहीं कहेगा, जानिए अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल से क्यों कही ऐसी बात

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: मुख्यमंत्री जी लौट आइए- कोई कुछ नहीं कहेगा, जानिए अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल से क्यों कही ऐसी बात

RAIPUR: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 5 दिनों में करीब 40 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है। राहुल गांधी के साथ ईडी के इस रवैये पर कांग्रेस नेता गुस्साए हुए हैं। धरने प्रदर्शन और आंदोलन का दौर जारी है। जिसके लिए कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बीते कई दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार पर हमला बोल दिया है। 



ट्वीट के जरिए कसा तंज



अपने ट्विटर एकाउंट पर एक के बाद एक 3 मामलों में ट्वीट कर कहा ‘राहुल गांधी जी (भावी अध्यक्ष कांग्रेस) आपके निर्देश पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की "पारिवारिक स्वामी भक्ति" के सामने संविधान नतमस्तक हो गया और चुनी हुई सरकार सड़क छाप हो गई। ये छत्तीसगढ़ के लोगों के जनादेश का अपमान है।‘




— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 22, 2022



विधायक अजय चंद्राकर ने दूसरे ट्वीट में कहा ‘छत्तीसगढ़ के प्रिय किसान बंधुओं... खाद की कालाबाजारी, सरकार का प्रिय धंधा है...। फिर भी आप लोगों को शिकायत करनी है तो छत्तीसगढ़ सरकार का पता- "जंतर-मंतर दिल्ली" है। छत्तीसगढ़ से सरकार लापता है।‘




— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 22, 2022



तीसरे ट्वीट में चंद्राकर ने कहा ’ माननीय मुख्यमंत्री जी, आप जहां कहीं भी हो जल्दी छत्तीसगढ़ आइये... कोई आपको कुछ नहीं कहेगा। लेकिन आप दिल्ली से ही लाइव देखिए... छत्तीसगढ़ के लोग अवसादग्रस्त होकर कैसे मर रहे हैं...। नर्क बन गया छत्तीसगढ़... भगवान ही मालिक है।‘




— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 22, 2022



अजय चंद्राकर ने अपना ट्वीट भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी बीएल संतोष, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम भूपेश बघेल को भी टैग किया है। 



दिल्ली में हैं भूपेश बघेल 



बता दें कि सीएम भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री और कांग्रेसी विधायक अभी दिल्ली में ही हैं। देशभर के कांग्रेसा नेता राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ का विरोध करते हुए दिल्ली में जमे हुए हैं। और, सत्याग्रह भी कर रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन करते हुए सीएम भूपेश बघेल तो पूरे 3 बार गिरफ्तार हो चुके हैं। 14 जून को उन्हें घंटे भर सड़क पर रोक दिया गया था। वहीं 21 जून को ईडी दफ्तर पैदल मार्च कर रहे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायकों, मंत्रियों और पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया। 


पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर former minister Ajay Chandrakar ईडी ने की राहुल से पूछताछ राहुल गांधी को ईडी का नोटिस MLAs and ministers arrested all the MLAs of Chhattisgarh went to Delhi accused the central government of misusing central agencies Delhi Police Arrested CM Bhupesh Baghel arrested Congressmen&#39s protest ED interrogates Rahul Raipur News सांसद राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल National Herald case ED notice to Rahul Gandhi MP Rahul Gandhi Satyagraha of Congress Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel