RAIPUR: पूर्व मंत्री ने लगाई गृह मंत्री से गुहार, कहा मेरी रक्षा करो, जानिए ऐसा क्या हुआ कि पूर्व मंत्री को सताने लगा जान का खतरा

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: पूर्व मंत्री ने लगाई गृह मंत्री से गुहार, कहा मेरी रक्षा करो, जानिए ऐसा क्या हुआ कि पूर्व मंत्री को सताने लगा जान का खतरा

RAIPUR:  छत्तीसगढ़ में एक पूर्व मंत्री को अपनी जान की चिंता इस कदर होने लगी है कि उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री के दरबार में शरण ले ली है। ये पूर्व मंत्री हैं दयाल दास बघेल जिन्हें कुछ दिन से अपनी जान का खतरा सताने लगा है। इसके बाद उन्होंने गृहमंत्री से सुरक्षा की मांग की है।



क्यों सता रहा है डर?



ये कुछ ही दिन पुरानी बात है। बेमेतरा स्थित पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल के निवास पर दो कारें खड़ी थीं। जिसमें बहुत जबरदस्त तरीके से तोड़ फोड़ की गई। सिर्फ इतना ही नहीं गाड़ियां तोड़ने के अलावा उनके घर के अंदर शराब की बोतलें भी फेंकी गई। ये हरकत किसने की ये अब तक पता नहीं चला है। लेकिन इस घटना के बाद पूर्व मंभी को अपनी जान का डर जरूर सताने लगा है।



पुलिस की कार्रवाई



पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल के घर हमला होने के बाद नांदघाट पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस उन अज्ञात लोगों की खोजबीन में लगी हुई है। जिसने पूर्व मंत्री के घर जाकर ये हरकत करने की हिमाकत की। इस बीच पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल ने गृहमंत्री ताम्र ध्वज साहू के दरबार में उन्हें सुरक्षा देने की मांग उठा दी है।



सीसीटीवी से भी नहीं मिला सुराग



पुलिस को हैरानी इस बात की है कि पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल के निवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कोई सुराग नहीं दे पा रहे हैं। पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल के कुरां स्थित निवास में हुई तोड़ फोड़ की ये घटना सीसीटीवी में दर्ज तो हुई है लेकिन अंधेरा होने की वजह से किसी आरोपी के चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे। जिसके चलते पुलिस चाह कर भी इस घटना को अंजाम देने वालों का कोई सुराग नहीं  जुटा पा रही है।


bemetra news chhattisgarh news in hindi chhattisgarh breaking news छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी ताम्रध्वज साहू दयालदास बघेल को जान का खतरा Tamrdhwaj Sahu बेमेतरा न्यूज दयाल दास बघेल छत्तीसगढ़ न्यूज dayal das baghel Chhattisgarh News