Durg-Bhilai। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, मोहन नगर व खुर्सीपार थाना की टीम ने ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 207 पुड़िया ब्राउन शुगर व 223 नशीली टेबलेट को भी जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है।
इनसे हुई बरामदगी
पुलिस को सूचना मिली कि,शिवपारा दुर्ग निवासी बबलू यादव और लक्की महार अपने पास अत्यधिक मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया रखकर ग्रीन चौक कुदंरापारा के पास कुछ लोगों को बिक्री कर रहे है। इस सूचना टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की। तलाशी लेने पर बबलू यादव के कब्जे से 100 पुडिया ब्राउन शुगर और लक्की महार के कब्जे से 107 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
इसी तरह से खुर्सीपार क्षेत्र में राकेश सिंह एवं प्रकाश भगत के हीरो होण्डा मोटर सायकल में घूम-घूम कर नशीली टेबलेट बिक्री करने की भी जानकारी मिली, घेराबंदी कर इन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी राकेश सिंह के कब्जे 120 नग नेट्राजेपाम नशीली टेबलेट और प्रकाश भगत के कब्जे से 103 नग नेट्राजेपाम टेबलेट को जब्त किया गया है।