Raipur।छत्तीसगढ़ की राजधानी के रिसोर में मौजूद झारखंड की सोरेन सरकार के विधायक और मंत्रीमंडल के सहयोगियों में से चार मंत्री आज देर शाम झारखंड रवाना हो गए। खबरें हैं कि दो दिनों बाद ये सभी वापस लौट आएँगे। राँची में कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद ये सभी लौट आएँगे।
झारखंड के मंत्री आलमगीर बोले
राँची जाने के लिए एयरपोर्ट पहुँचे झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर ने स्पष्ट किया कि, यह बाड़ेबंदी बीजेपी की वजह से है।मंत्री आलमगीर ने कहा
“मध्यप्रदेश कर्नाटक गोवा में बीजेपी जो कर चुकी है, वहीं झारखंड में भी करना चाहती है।हमारे सीएम को डिसक्वालिफाइड कर दिया गया।चुनाव आयोग ने क्या निर्णय दिया ये
बताया नहीं जा रहा है।हमारे पास संख्या है हमें कोई डर नहीं है।”
1 विधायक और पहुँचे झारखंड से रायपुर
देर शाम विमान से झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ विधायक प्रदीप यादव पहुँचे। मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ रायपुर में मौजूद मंत्री आलमगीर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामेश्वर उराँव और मंत्री बादल पत्रलेख राँची रवाना हो गए।