RAIPUR: सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े दो कैदी, ब्लेड से किया एकदूसरे पर हमला, एक कैदी की हालत बेहद गंभीर

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े दो कैदी, ब्लेड से किया एकदूसरे पर हमला, एक कैदी की हालत बेहद गंभीर

RAIPUR: यहां स्थित केंद्रीय जेल (raipur central  jail) में गैंगवार की खबर है। बताया जा रहा है कि जेल के एक कैदी ने दूसरे कैदी पर ब्लेड (prisoner attack) से हमला कर दिया है। गुरुवार दोपहर हुई इस घटना के बाद जेल प्रशासन के हड़बड़ाया हुआ है। साथ ही पूरे जेल में हड़कंप मचा है। फिलहाल इस मसले पर कोई भी, कुछ भी कहने से बच रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद कैदी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अंबेडकर अस्पताल में उसका इलाज जारी है।  वहां कैदी  डॉक्टरों की निगरानी में है। ब्लेड के हमले की वजह से कैदी के शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं। जेल प्रबंधन घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रहा है।



पहले भी हो चुकी है हमले की घटना



साल 2019 के दिसंबर महीने में भी ऐसी ही घटना हो चुकी है। जब रकसेल गैंग और रफीक गैंग के बीच जेल में विवाद हो गया था। तब आरोपियों ने जेल में रखे गिलास को काटकर एक नुकीला तेजधार हथियार बना लिया था। इसी तेज धार ग्लास से दूसरी गैंग के लोगों पर हमला कर दिया था। हमले में रफीक को गंभीर चोट आई। जिसके बाद उसका इलाज मेकाहारा अस्पताल में हुआ था। 


gang war raipur jail chhattisgarh jail रायपुर जेल Chhattisgarh News gang war in jail prisoners attack another prisoner कैदी ने किया कैदी पर हमला आपस में भिडे़े कैदी जेल में गैंग वॉर गैंग वॉर छत्तीसगढ़ जेल छत्तीसगढ़ समाचार