RAIPUR: मूक बधिर सायकल सवार ने रास्ता नहीं दिया तो स्कूटी चला रही किशोरी ने छुरा मारा,साइकल सवार की मौत

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: मूक बधिर सायकल सवार ने रास्ता नहीं दिया तो स्कूटी चला रही  किशोरी ने छुरा मारा,साइकल सवार की मौत

Raipur। राजधानी के शास्त्री चौक में हॉर्न देने और आवाज़ देने के बावजूद साईड ना मिलने से नाराज़ किशोरी ने छुरा मारकर साइकल सवार की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जिस सायकल सवार पर किशोरी ने छुरा मारा वह गूँगा बहरा था।



स्कूटी से माँ गिरी तो ग़ुस्से से बिफर गई किशोरी

 किशोरी अपनी माँ के साथ बाज़ार की ओर जा रही थी, सायकल सवार सुदामा लदेर सायकल लेकर खड़ा था। किशोरी ने हॉर्न बजाया और आवाज़ लगाई पर सायकल सवार नहीं हटा। इस बीच किशोरी स्कूटी नहीं सम्हाल पाई और स्कूटी पर सवार उसकी माँ सड़क पर गिर गई। बिफरी किशोरी ने अपने पास रखा छुरा निकाला और सीधे सायकल लेकर खड़े सुदामा लदेर पर चला दिया।

   आज़ाद चौक थाना प्रभारी ने बताया है कि, किशोरी इस बात पर भड़की कि, हॉर्न देने और आवाज़ देने के बावजूद सायकल सवार नहीं हटा, जिससे उसकी माँ गिर गई, जबकि सायकल सवार सुदामा लदेर मूक बधिर था, उसे कुछ सुनाई ही नहीं दिया और जब तक वह कुछ समझता किशोरी उसपर झपट गई।


स्कूटी Died मूक बधिर सायकल सवार किशोरी आज़ाद चौक पुलिस aazad chauk police Raipur News cyclist hearing impaired छत्तीसगढ़ girl stabbed रायपुर हत्या chhatisgarh minor