गर्लफ़्रेंड ने भेजे थे 3000,ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने पैसा आने से किया इंकार, युवक ने हथौड़ा मार सर फोड़ा,गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
गर्लफ़्रेंड ने भेजे थे 3000,ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने पैसा आने से किया इंकार,  युवक ने हथौड़ा मार सर फोड़ा,गिरफ्तार

Raipur। बीते 23 अगस्त को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के सर पर नक़ाबपोश द्वारा हथौड़ा मार गंभीर रुप से घायल कर 38510 रुपये की लूट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी युवक अभिषेक यादव,ग्राहक सेवा केंद्र संचालक याला प्रकाश पर नाराज़ था।





पैसे भेजे थे क्यू आर कोड पर गर्लफ़्रेंड ने, व्यवसायी ने इंकार किया था



  क़रीब डेढ़ महीने पहले आरोपी युवक अभिषेक यादव बलौदा बाज़ार से किसी काम से रायपुर आया था, जहां उससे पूरे पैसे ख़त्म हो गए थे।अभिषेक के अनुसार तब वह याला प्रकाश के ग्राहक सेवा केंद्र गया और उसके क्यूआर कोड का फ़ोटो मोबाईल से गर्लफ़्रेंड को भेजा और उसने उस क्यूआर कोड पर तीन हज़ार रुपए भेज दिए। संचालक याला प्रकाश ने रक़म आने से इंकार कर दिया, तब अभिषेक ने ट्रांजेक्शन सक्सेस की रिपोर्ट दिखाई लेकिन संचालक नहीं माना। युवक इसी बात पर क्षुब्ध। युवक का मानना है कि, उसे व्यवसायी ने ठगा था। युवक इसी बात पर क्षुब्ध था और वह बदला लेने की नियत से हमवा और लूट की घटना किया था।



छत्तीसगढ़ Raipur रायपुर arrested chhatisgarh accused गिरफ़्तार girlfriend costumer service center Opretor succes message hammer ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रेमिका ने भेजे थे प्रेमी को पैसे संचालक ने इंकार किया हथौड़ा