Raipur।राजधानी के कलेक्ट्रेट के पास स्थित ऑक्सीजन पार्क और मल्टीलेवल पार्किंग के बीच बकरे का गोश्त सार्वजनिक रुप से काटे जाने के मसले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों ने आज मौक़े पर पहुँच कर उक्त सभी जगह को गंगाजल से धोने का ऐलान किया है। यह कार्यक्रम क़रीब 1 बजे आयोजित है।
पुलिस मामले में तीन को जेल भेज चुकी
कलेक्ट्रेट के पास बकरा का गोश्त काटे जाने के वीडियो वायरल होने के बाद कल ही राजधानी पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया है।इस मामले में पार्किंग ठेकेदार मोहम्मद शोएब को पार्किंग परिसर का दुरुपयोग किए जाने के संबंध में नोटिस भी दिया गया है।
पुलिस कार्यवाही प्रशंसनीय पर गंगाजल से साफ़ करेंगे- गौरीशंकर
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बेहद चपलता से पुलिस ने कार्यवाही की, लेकिन घटना से लोगों में नाराज़गी है। पूर्व मंत्री बीजेपी नेता राजेश मूणत ने कल इस वीडियो को ट्विट कर लिखा - “रायपुर में संविधान है या शरिया क़ानून समझ से बाहर है”
जिस जगह पर बकरे का गोश्त काटे जाने की घटना हुई है वहाँ अब से कुछ देर बाद लोग एकत्रित होकर गंगाजल से उस स्थल की शुद्धीकरण करेंगे। प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष और प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा
“पुलिस की कार्यवाही तत्परता प्रशंसनीय है, लेकिन मसला भावनात्मक भी है, हम सभी उस स्थल की सफ़ाई करेंगे और गंगाजल छिड़काव कर शुद्ध करेंगे”