RAIPUR: मल्टीलेवल पार्किंग के पास काट दिया बकरे का गोश्त, भड़के हिंदू संगठन, आज गंगाजल से धोएँगे जगह

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: मल्टीलेवल पार्किंग के पास काट दिया बकरे का गोश्त, भड़के हिंदू संगठन, आज गंगाजल से धोएँगे जगह

Raipur।राजधानी के कलेक्ट्रेट के पास स्थित ऑक्सीजन पार्क और मल्टीलेवल पार्किंग के बीच बकरे का गोश्त सार्वजनिक रुप से काटे जाने के मसले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों ने आज मौक़े पर पहुँच कर उक्त सभी जगह को गंगाजल से धोने का ऐलान किया है। यह कार्यक्रम क़रीब 1 बजे आयोजित है।





पुलिस मामले में तीन को जेल भेज चुकी



 कलेक्ट्रेट के पास बकरा का गोश्त काटे जाने के वीडियो वायरल होने के बाद कल ही राजधानी पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया है।इस मामले में पार्किंग ठेकेदार मोहम्मद शोएब को पार्किंग परिसर का दुरुपयोग किए जाने के संबंध में नोटिस भी दिया गया है।





 पुलिस कार्यवाही प्रशंसनीय पर गंगाजल से साफ़ करेंगे- गौरीशंकर



 घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बेहद चपलता से पुलिस ने कार्यवाही की, लेकिन घटना से लोगों में नाराज़गी है। पूर्व मंत्री बीजेपी नेता राजेश मूणत ने कल इस वीडियो को ट्विट कर लिखा - “रायपुर में संविधान है या शरिया क़ानून समझ से बाहर है”





thesootr







  जिस जगह पर बकरे का गोश्त काटे जाने की घटना हुई है वहाँ अब से कुछ देर बाद लोग एकत्रित होकर गंगाजल से उस स्थल की शुद्धीकरण करेंगे। प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष और प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा



“पुलिस की कार्यवाही तत्परता प्रशंसनीय है, लेकिन मसला भावनात्मक भी है, हम सभी उस स्थल की सफ़ाई करेंगे और गंगाजल छिड़काव कर शुद्ध करेंगे”



Raipur News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh रायपुर Gaurishankar Shrivas Rajesh Munat goat meat multilevel parking gangajal बकरे का गोश्त मल्टीलेवल पार्किंग पुलिस ने भेजा जेल गंगाजल से सफ़ाई