Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी के पास इफ़रात पैसा है उससे सारे विधायक सांसद ख़रीद ले रहे हैं, तमिलनाडु के बच्चों को ही क्यों, पूरे देश भर के बच्चों को अंगूठी बाँटे। मुख्यमंत्री बघेल का यह तंज तमिलनाडु बीजेपी की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें तमिलनाडु बीजेपी संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी के 72 वें जन्मदिन पर आज पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी देने की घोषणा की है।
क्या है तमिलनाडु बीजेपी की घोषणा
तमिलनाडु में एम के स्टालिन की सरकार है,और वहाँ बीजेपी की तमिलनाडु इकाई आज पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी देगी। वहीं 720 किलो मछली बाँटी जाएगी। केंद्रीय मत्स्य पालन राज्य मंत्री एल मुरगन ने इसे लेकर मीडिया से कहा है
“चेन्नई स्थित RSRM अस्पताल को अंगूठी देने के लिए चुना गया है।यहाँ आज जो बच्चे पैदा होंगे, उन्हें क़रीब दो ग्राम सोने की अंगूठी दी जाएगी जिसकी क़ीमत क़रीब पाँच हज़ार के लगभग होगी। चुंकि प्रधानमंत्री मोदी का 72 वाँ जन्मदिन है तो राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के क्षेत्र में 720 किलो मछली बाँटेंगे।”
केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरगन ने मीडिया से चर्चा में इसे रेवड़ी मानने से इंकार करते हुए तर्क दिया
“यह रेवड़ी नहीं, हम प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों का स्वागत करना चाहते हैं। मछली बाँटने का उद्देश्य है कि, हम मछली की खपत को प्रोत्साहित कर सकें।”
सीएम बघेल की खरी खरी
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर तमिलनाडु बीजेपी के स्वर्ण अंगूठी बाँटने का ज़िक्र करते हुए जबकि सीएम बघेल से सवाल हुआ तो उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा -
“भई उनके पास इफ़रात पईसा है.. वो सभी बच्चों को देश भर के बच्चों को बाँटे अच्छी बात है..तमिलनाडु के क्यों पूरे देश भर के बच्चों को बाँटे”
मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा
“उनके पास तो इतना पईसा है सब विधायक सांसद सबको ख़रीद रहे हैं तो अंगूठी दे देना कौन सा बड़ी बात है..”