RAIPUR. रायपुर के माना में हुई स्टेट लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी के परिवार ने शानदार प्रदर्शन किया। टीआई पारितोष तिवारी के परिवार ने 4 गोल्ड समेत 7 मेडल अपने नाम किए। उनकी पत्नी दीप्ति और दो बेटियों ने अलग-अलग कैटेगरी में जीत का परचम लहराया। थानेदार की पत्नी भी जिला पंचायत में अफसर हैं और पूरा परिवार निशानेबाजी की प्रैक्टिस करता है।
थाना प्रभारी की पत्नी और बेटियों का शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफाल एसोसिएशन ने 6 सितंबर से शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। बिलासपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी की पत्नी दीप्ति तिवारी ने 25 मीटर ओपन स्पोर्ट्स पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। वहीं बेटी अनवया ने 10 मीटर एयर पिस्टल और सब जूनियर वर्ग की 25 मीटर ओपन स्पोर्टस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। दूसरी बेटी अनवेषा ने चार पदक जीते। सब जूनियर वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल, जूनियर वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल और यूथ वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल में अनवेषा ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं 10 मीटर की व्यक्तिगत प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
खिलाड़ी के साथ कलाकार भी हैं बेटियां
थाना प्रभारी पारितोष तिवारी की दोनों बेटियां 8वीं की छात्रा हैं। इतनी कम उम्र में दोनों बेटियों ने मिलकर 6 पदक जीतकर सबको चौंका दिया है। दोनों बेटियां खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छी कथक डांसर भी हैं। दोनों बेटियां कई देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।
प्री-नेशनल खेलने बंगाल पहुंचा परिवार
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराने के बाद तिवारी परिवार प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। उनके साथ उनके कोच पवन दुबे भी हैं। अगर यहां भी मां और बेटियों का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो उन्हें नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।