MAHASAMUND: जिले में स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम (arsh jyoti gurukul ashram) में बच्चों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। परिजनों ने यहां के एक टीचर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। टीचर पर आरोप है कि मालिश के बहाने छात्रों को बुलाकर यहां का टीचर उनसे अश्लील हरकत (sexual harrasment of student) करता था। ये आरोप आठवीं क्लास के बच्चों ने लगाए हैं। मामले का खुलासा होने के बाद से ही आरोपी टीचर फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है।
छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला आचार्य कोमल कुमार वैष्णव है। जो आश्रम का अधीक्षक भी बताया जा रहा है। आरोप है कि कोमल कुमार अपने कमरे में बच्चों को मालिश के बहाने बुलाता और वहां उनका यौन उत्पीड़न करता। इतना ही नहीं वो बच्चों से मारपीट करता था, जब भी बच्चे अपने परिजनों से बात करते तब भी आरोपी उनके सामने ही रहता था।
ऐसे पहुंचाई पेरेंट्स तक बात
रविवार को कुछ बच्चों के परिजन आश्रम पहुंचे थे, उन्हीं से मोबाइल लेकर पीड़ित बच्चों ने अपने पैरेंट्स से बात की और उन्हें सब बताया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सोमवार को बाल संरक्षण अधिकारी भी आश्रम में पहुंच गए। हालांकि मौका पाकर आरोपी वहां से भाग निकला।
साइबर सेल की मदद से पकड़ाया
आरोपी टीचर को पकड़ने के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। उसके खिलाफ पॉक्सो के साथ ही मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बच्चों की भी काउंसिलिंग कराई जा रही है।