कोरोना: शादी में एंट्री के लिए दिखाना होगा दोनों डोज के सर्टिफिकेट, स्पेशल टीम करेगी जांच

author-image
एडिट
New Update
कोरोना: शादी में एंट्री के लिए दिखाना होगा दोनों डोज के सर्टिफिकेट, स्पेशल टीम करेगी जांच

कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का खतरा मैरिज गार्डन इंडस्ट्रीज पर भी मंडराने लगा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्वालियर में मैरिज गार्डन और होटल संचालकों ने एक फैसला लिया है। वे अपने होटल व मैरिज गार्डन में उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश देंगे जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले ने ली सभी होटल व मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक

एंट्री के लिए वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा 

बैठक में लिए निर्णय के मुताबिक शादी या किसी प्रोग्राम में आने वाले लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज के सार्टिफिकेट जरुर साथ लाना होगा, सार्टिफिकेट नहीं दिखाने पर आपको होटल, मैरिज गार्डन व वाटिका में एंट्री नहीं मिलेगी। अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले ने सभी होटल व मैरिज गार्डन संचालकों से कहा कि वे अपने संस्थान में अनिवार्य रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं।

स्पेशल टीम करेगी जांच

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वैरीफायर टीम विभिन्न समारोह में पहुंचकर इस बात की जांच करेंगे कि सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं या नहीं। इसलिये सभी से आग्रह किया गया है कि असुविधा से बचने के लिये दोनों डोज लगवाकर और उसका प्रमाण-पत्र अपने मोबाइल में सेव कर ही होटल और मैरिज गार्डन में प्रवेश करें। बैठक में अपने समस्त स्टाफ को दोनों डोज लगवाने के लिये भी सभी संचालकों ने आश्वस्त किया।

दोनों डोज लगवाने पर होटल में मिलेगी छूट

कोविड से बचाव के उद्देश्य से होटल संचालक डिस्काउंट भी देंगे। द प्रभा इंटरनेशनल होटल के संचालक ने बताया कि उनके यहां ऐसे मेजबान व मेहमान को 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी जो वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण दिखाएंगे। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Gwalior Hotel Entry Marriage garden The Certificate Both Doses Of Vaccine