Raipur। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजधानी पुलिस की बैठक ली और अधिकारियों से कहा कि पुलिस के प्रति अपराधियों के मन भय होना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा की आखिर आपराधिक घटनाएं क्यों बढ़ रहे है और पुलिस का रसूख क्यों कम हो रहा है।इस दौरान, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तथ्यपरख ढंग से गृहमंत्री के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस विभाग बल आधारित तंत्र है और बल का प्रयोग करने पर ही कई मसले खड़े होते हैं, फिर वो मानवाधिकार के मसले हों या कोर्ट के सवाल हों।
लाठी चले तो सवाल होता है
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि विभाग से अपेक्षा की जाती है कि अपराधियों के मन में क़ानून व्यवस्था को लेकर भय पैदा हो और विभाग जब अपराधियों के खिलाफ सक्षम कार्रवाई करता है तो तमाम तरह के अवरोध उत्पन्न होते है जिसके चलते विभाग अपनी पूरी क्षमता का उपयोग अपराधियों के खिलाफ नहीं कर पाता।
गुंडों को पकड़ते हैं कोर्ट में मदद नहीं मिलती
बैठक में यह विषय भी आया कि विभाग जिन अपराधियों को पकडता है है उन्हें कोर्ट से बड़ी आसानी से जमानत मिल जाती है और इसमें भी विषय पुलिस विभाग पर आता है।जबकि कोर्ट के भीतर यह विषय पुलिस का नहीं होता, बल्कि अभियोजन का होता है।