RAIPUR: मामा की लड़की से था प्रेम संबंध, अन्य युवक से बात करने की वजह से नाराज़ प्रेमी युवक ने युवती को गला घोंट कर मारा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: मामा की लड़की से था प्रेम संबंध, अन्य युवक से बात करने की वजह से नाराज़ प्रेमी युवक ने युवती को गला घोंट कर मारा

Raipur। रिश्ते में ममेरी बहन की युवक ने अन्य युवक से बात करने पर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया, देर रात आत्मग्लानि में युवक थाने पहुँच गया। पुलिस के अनुसार युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था। प्रेम त्रिकोण की आशंका पर नाराज़ युवक ने युवती की गला घोंट कर हत्या की।



शाम को हत्या किया रात को खुद थाना पहुँचा

धरसींवा के अकोली निवासी युवती काजल तरपोंगी टोल प्लाज़ा में काम करती थी। उसके ममेरे भाई मुकेश वर्मा से प्रेम संबंध था। युवक उसे टोल प्लाज़ा से लेकर घर ले जा रहा था, रास्ते में एक युवक से फ़ोन पर लगातार बातचीत करने को लेकर मुकेश का युवती से विवाद हो गया। तैश में मुकेश ने युवती काजल का गला दबा दिया जिससे उसकी मौक़े पर मौत हो गई। युवक शव को सड़क किनारे छोड़कर भाग गया और देर रात वह खुद मंदिर हसौद थाने पहुँचा और उसने बताया कि, वह युवती की हत्या कर दिया है। युवक ने रात को ही सारागांव से अड़सेना के बीच मोड़ पर शव को बरामद करा दिया। थाना क्षेत्र खरोरा होने की वजह से मामला खरोरा को सौंप दिया गया। खरोरा पुलिस युवक को जेल दाखिल करा रही है।


खरोरा पुलिस अन्य युवक से बात करने पर हत्या फूफेरी बहन से प्रेम संबंध Raipur News other youth lover Crime छत्तीसगढ़ talking uncle’s daughter गिरफ़्तार हत्या murder chhatisgarh