SURGUJA: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के भाई वीरभद्र सिंह का रेल दुर्घटना में निधन, धौरपुर हाउस शोक में डूबा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
SURGUJA: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के भाई वीरभद्र सिंह का रेल दुर्घटना में निधन, धौरपुर हाउस शोक में डूबा

Surguja। बिलासपुर के बेलगहना के पास स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के चचेरे भाई वीरभद्र सिंह का शव बेलगहना इलाक़े में रेल्वे ट्रैक के पास मिला है। वीरभद्र सिंह को इलाक़े में सचिन सिंह के नाम से भी जाना जाता था। वीरभद्र सिंह सरगुजा राजपरिवार की धौरपुर शाखा के प्रमुख सदस्य थे।



दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से रात को लौट रहे थे

  वीरभद्र सिंहदेव “सचिन” को लेकर यह सूचना है कि, वे बीती रात दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से अंबिकापुर लौट रहे थे।ऐसे क़यास हैं कि बेलगहना के पास शायद वे गेट पर खड़े थे और उनका पाँव स्लिप हो गया। वीरभद्र सिंहदेव धौरपुर हाउस के प्रमुख लाल सोमेश्वर शरण सिंहदेव के ज्येष्ठ पुत्र थे। वीरभद्र सिंहदेव के दो बच्चे हैं।उनका बेटा पाँचवीं जबकि बिटिया तीसरी में अध्ययनरत है।


Virbhadra singhdev सचिन Bilaspur वीरभद्र सिंहदेव धौरपुर हाउस अंबिकापुर train accident Health Minister TS Singhdev nephew hhatisgarh छत्तीसगढ़ सरगुजा Ambikapur News Surguja News रेल्वे एक्सीडेंट belgahna