Raipur। कोविड के लगातार बढ़ते ग्राफ़ और मरीज़ों की मौत के मसले पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की है कि, वे कोरोना को लेकर सावधानी उच्चतम स्तर पर बरतें, मास्क लगाएँ। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने वैक्सीन को लेकर लापरवाही ना करने की अपील की है। वैक्सीन के साथ साथ बूस्टर डोज़ के भी अब सरकारी अस्पतालों में उपलब्धतता की बात कहते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीन और बूस्टर को समयानुरुप लगवाने का आग्रह भी किया है।
मौत उनकी ज़्यादा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया
इस महीने प्रदेश में मौत के आँकड़े को दुखद बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि, मृतक पाँच में से चार ऐसे थे, जिन्होंने कोविड की एक भी वैक्सीन नहीं लगाई थी। जबकि वैक्सीन के बाद बूस्टर भी लगाना चाहिए। मंत्री सिंहदेव ने अपना ही उदाहरण देते हुए कहा
“मुझे तीन बार कोविड हो चुका है, लेकिन हर बार लक्षण बेहद हल्के थे, और रिकवरी भी जल्दी हुई। इसके पीछे वैक्सीन लगाना और मास्क का निरंतर उपयोग ही है, जिसने विकराल रुप नहीं होने दिया। नागरिकों को यह बात समझनी होगी कि, शासन हर मदद के लिए सदैव तैयार है, लेकिन जहां तक अनुशासन का मसला है यह नागरिकों को खुद पर लागू करना होगा”