Raipur.बसपा की पूर्व विधायक, कांग्रेस के नेता और तीन पूर्व भाजपाईयों की वापसी समेत पाँच बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी की ओर से दावा है कि, इन चेहरों के साथ इनके हज़ारों समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के मीडिया सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के हवाले से यह दावा भी है कि, छत्तीसगढ़ की जनता, कांग्रेस सरकार से छुटकारा चाहती है।वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कल से पाँच दिनों की बस्तर यात्रा पर निकल रहे हैं। पाँच दिवसीय इस बस्तर प्रवास में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात और संवाद को इस दौरे का विषय बताया गया है।
ये हुए शामिल और इनकी हुई वापसी
जिन लोगों ने बीजेपी में आज प्रवेश लिया है, उनमें बसपा से 2003 में विधायक रहीं कामदा जोल्हे,ज़िला कांग्रेस कमेटी बालोद के ज़िलाध्यक्ष रहे अभिषेक शुक्ला शामिल हैं।इसके अलावा बीजेपी से रायगढ के विधायक रहे विजय अग्रवाल, बसना के संपत अग्रवाल और मनेंद्रगढ़ के लखन लाल श्रीवास्तव की बीजेपी में वापसी हुई है। इन तीनों के बाग़ी होने की वजह से इन्हें बीजेपी से निकाला गया था।
नेता प्रतिपक्ष चंदेल और बीजेपी अध्यक्ष साव बस्तर दौरे पर
बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कल से पाँच दिवसीय बस्तर दौरे पर रवाना हो रहे हैं।21 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस दौरे में बस्तर के सात ज़िलों में यह दोनों पहुँचेंगे।दौरे को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार यह दौरा बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर कोंडागांव नारायणपुर और कांकेर ज़िलों में होगा। सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात और बैठक का ज़िक्र कार्यक्रम में दिया गया है। बस्तर में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ है, यह नजारा बिल्कुल सरगुजा की तरह है। बीजेपी की सत्ता की राह आसान हो इसके लिए जरुरी है कि, बस्तर और सरगुजा जो ख़ालिस आदिवासी बाहुल्य इलाक़े हैं वहाँ बीजेपी को पुराना आँकड़ा पूरा ना सही तो भी कम से कम आधा तो मिले।