88 लाख की बोली : हनीट्रैप कांड की मास्टरमाइंड श्वैता जैन की फैक्ट्री की 16 दिसंबर को नीलामी

author-image
एडिट
New Update
88 लाख की बोली : हनीट्रैप कांड की मास्टरमाइंड श्वैता जैन की फैक्ट्री की 16 दिसंबर को नीलामी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजनीतिक और प्रशासनिक तंत्र में भूचाल ला देने वाले बहुचर्चित हनीट्रैप कांड (Honeytrap scandal) की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन (Shweta Vijay Jain) की फैक्टरी (Factory) को बैंक नीलाम करने जा रहा है। 16 दिसंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ई-नीलामी (E-Auction) का समय तय किया गया है। बैंक प्रबंधन 88 लाख रुपए की बकाया राशि की वसूली करने के लिए इस संपत्ति को नीलाम करने जा रही है।

नीलामी 88 लाख 7 हजार 158 रुपये से शुरू

मध्यप्रदेश की सियासत में बड़ी हलचल ला देने वाली श्वेता विजय जैन के कई रसूखदारों से गहरे संबंध थे और इन्हीं संबंधों का वो फायदा उठाती थी। लग्जरी लाइफ जीने वाली श्वेता विजय जैन की भोपाल से सटे बगरौदा इंडस्ट्रियल एरिया में मेसर्स एट एल्थी प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री (M/s at Althi Products Industry) नाम से एक फैक्टरी है। अब यही फैक्टरी नीलाम होने जा रही है। फैक्टरी से संबंधित प्लांट और मशीनरी भी नीलाम की जाएगी। श्वेता विजय जैन के अलावा इस फैक्टरी में विजय पटेल नाम का शख्स भी पार्टनर है। करोड़ों रुपये इस फैक्टरी की नीलामी 88 लाख 7 हजार 158 रुपये से शुरू होगी। 

कौन है श्वेता विजय जैन

हाईप्रोफाइल लोगों को ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये की कमाई करने के मामले में पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक श्वेता विजय जैन भी थी जो इस हनीट्रेप की मास्टर माइंड है। 17 सितंबर 2019 को इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब इंदौर नगर निगम में कार्यरत इंजीनियर हरभजन सिंह (Engineer Harbhajan Singh) ने पलासिया थाने में कुछ महिलाओं द्वारा खुद को ब्लैकमेल किए जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि ये कांड इतना बड़ा बन जाएगा, उस वक्त अंदाजा नहीं था। इसके बाद हनीट्रैप की चौंकाने वाली कहानियां उजागर होनी शुरू हुईं। इनमें कई राजनेताओं, नौकरशाहों और रसूखदारों की भूमिका सामने आई।

Madhya Pradesh Factory Bank Engineer Harbhajan Singh Shweta Vijay Jain honeytrap scandal E-Auction M/s at Althy Products Industry