RAIGARH: कापू में ऑनर किलिंग! पिता ने प्रेमी से मिल रही बेटी को डंडों से पीट मार डाला, गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIGARH: कापू में ऑनर किलिंग! पिता ने प्रेमी से मिल रही बेटी को डंडों से पीट मार डाला, गिरफ्तार

Raigarh। जिले के सुदूर गांव कवई जमरगा में पिता ने किशोर बेटी को देर रात प्रेमी के साथ देख लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला और शव को गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर लिया है।



हत्यारोपी पिता बोला− बदनामी होती इसलिए मार दिया

 पुलिस हिरासत में आरोपी पिता शनिराम कोरवा ने बताया है कि उसकी 14 साल की बेटी गाँव के कई लड़कों से बातचीत करती थी और उनसे मिलने भी चली जाती थी,उसे मना करने पर भी वह मानती नहीं थी, इससे समाज में गाँव में बदनामी हो रही थी।



घटना दिनांक को रात वह श्मशान घाट के पास किसी युवक के साथ थी। उसे देख पिता आवेशित हो गया और डंडे से सिर पर कई बार मार कर हत्या कर दिया। हत्यारोपी पिता शनिराम ने शव को खुद गड्ढे में फेंक दिया और गांव में ग्रामीणों के साथ बेटी की तलाश करता रहा।


ऑनर कीलिंग killed बेटी की पिता ने हत्या की कापू पुलिस रायगढ़ kavai jamraga sticks father daughter छत्तीसगढ़ kapu chhatisgarh Raigarh News