New Update
/sootr/media/post_banners/23ff36903735bfe50648d1b1fc1da22dc3fe35ac5d4522d409fb63d90537e77b.jpeg)
Raigarh। जिले के सुदूर गांव कवई जमरगा में पिता ने किशोर बेटी को देर रात प्रेमी के साथ देख लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला और शव को गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर लिया है।
हत्यारोपी पिता बोला− बदनामी होती इसलिए मार दिया
पुलिस हिरासत में आरोपी पिता शनिराम कोरवा ने बताया है कि उसकी 14 साल की बेटी गाँव के कई लड़कों से बातचीत करती थी और उनसे मिलने भी चली जाती थी,उसे मना करने पर भी वह मानती नहीं थी, इससे समाज में गाँव में बदनामी हो रही थी।
घटना दिनांक को रात वह श्मशान घाट के पास किसी युवक के साथ थी। उसे देख पिता आवेशित हो गया और डंडे से सिर पर कई बार मार कर हत्या कर दिया। हत्यारोपी पिता शनिराम ने शव को खुद गड्ढे में फेंक दिया और गांव में ग्रामीणों के साथ बेटी की तलाश करता रहा।