जंगली सुअर को मारने वाले शिकारी गिरफ्तार, मांस को बेचने के फिराक में थे आरोपी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
जंगली सुअर को मारने वाले शिकारी गिरफ्तार, मांस को बेचने के फिराक में थे आरोपी

Rajnandgawa।  जंगली सुअर शिकार करने वाले शिकारियाें को पुलिस ने पकड़ लिया है।  पुलिस ने आरोपियों के पास से  करीब 25 किलो जंगली सुअर का मांस बरामद किया है, जिसे आरोपी बेचने के फिराक में थे, इससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला ग्राम कोटरासरार की है। हालांकि गिरफ्तार आरोपी ग्रामीण ही हैं लेकिन जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्राें में जंगली जानवरों के शिकार की लगातार खबरें हैं। ग्रामीण इन जंगली जानवराें का शिकार करते हैं और तयशुदा ग्राहक जंगली जानवरों के मांस की बेहतर कीमत देकर मांस ले जाते हैं।  



25 किलोग्राम जंगली सुअर का मांस बरामद

पुलिस टीम ने  ग्राम कोटरासरार में आरोपी  रामा निषाद,भोजतात साहू ,प्रीतम सिन्हा,राजेन्द्र यादव  के कब्जे से करीब 25 किलो ग्राम जंगली सुअर का मांस बरामद किया।  पुलिस टीम की तरफ से जब्त मांस  को वन विभाग राजनांदगांव के सुपुर्द किया गया।  वहीं आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।विदित हो कि, इलाके में  जंगली सुअर समेत जानवरों के शिकार की लगातार खबरें आती रहीं हैं। पुलिस और वन विभाग की कार्यवाही से कुछ दिन शिकारी शांत रहते हैं और फिर सक्रिय हो जाते हैं।


मांस जंगली सुअर Rajnandgawa selling meat छत्तीसगढ़ शिकारी गिरफ़्तार wild boar arrested Chhattisgarh राजनांदगाँव hunter