दंतेवाड़ा में करवाचौथ के दिन पति ने कर दी पत्नी की हत्या, मायके से घर वापस नहीं आ रही थी 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दंतेवाड़ा में करवाचौथ के दिन पति ने कर दी पत्नी की हत्या, मायके से घर वापस नहीं आ रही थी 

DANTEWDA. दंतेवाड़ा में हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां करवाचौथ के दिन एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मांझीपदर इलाके का है। मृतका का नाम मंजू लेकामी है। 



धारदार हथियार से वार कर की हत्या



बताया जा रहा है कि मंजू अपने मायके गई हुई थी। बुलाने पर भी वह अपने पति के घर नहीं आ रही थी। इस बात से नाराज होकर आरोपी पति मनीराम भास्कर अपने ससुराल पहुंचा। वहां पर उसने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।



बता दें कि बीते दिन पूरे देश में करवाचौथ का व्रत मनाया गया। करवाचौथ के दिन सभी महिलाएं अपने प​ति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर व्रत रखती हैं। ऐसे त्योहार पर एक पति ने पत्नी की हत्या की,जो कई सवालों को जन्म दे रही है। पति-पत्नी के संबंध को मधुर बनाने की जिम्मेदारी दोनों पर होती है लेकिन अगर किसी ने इन संबंधों को बिगाड़ा तो एक साथ कई जिंदगियां तबाह होती है। हमारे तिथि त्यौहारों को मूल मकसद भी यही माना गया है कि रिश्ते मधुर रहें। 



सूरनार में सड़क हादसा



वहीं एक अन्य घटना में दंतेवाडा के सूरनार में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी तो वहीं चार ग्रामीण घायल हो गये। घायल ग्रामीणों को उपचार के लिये जिला अस्प‍ताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सूरनार के ग्रामीण गांव की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने दंतेवाडा आये थे। गुरूवार की शाम के वक्त वे जब बोलेरो वाहन से वापस लौट रहे थे, तभी सूरनार गांव के पास गाडी अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में मौके पर ही पोदिया मंडावी की मौत हो गयी। जबकि वाहन में सवार चार लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 


पति ने पत्नी की हत्या दंतेवाड़ा में हत्या husband kills wife Murder in Dantewada छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment