DURG: जंगल से निकलकर इंसानी बस्ती तक पहुंचे लकड़बग्घे, एक साथ किया 13 बकरियों का शिकार, गांव में दहशत

author-image
एडिट
New Update
DURG: जंगल से निकलकर इंसानी बस्ती तक पहुंचे लकड़बग्घे, एक साथ किया 13 बकरियों का शिकार, गांव में दहशत

DURG:  भारी बारिश से परेशान होकर जंगली जानवर अब यहां गावों का रुख कर रहे हैं। दुर्ग जिले (durg) के रौंदा गांव में लकड़बग्घों का झुंड पहुंच गया है। इन लकड़बग्घों ने बाड़े में बंधी 21 बकरियों (hyenas attack on goat) पर हमला बोल दिया। लकड़बग्घों के इस हमले में 13 बकरियों की मौत हो गई है। बाकी बकरियां बुरी तरह घायल हैं। लकड़बग्घों के गांव में आने से गांव के लोग भी दहशत में हैं। वन विभाग का दल लकड़बग्घों के झुंड की तलाश में जुट गया है।



तेरह बकरियों का शिकार



दोपहर में लगभग तीन बजे लकड़ बग्घो का एक झुंड गांव में आया। इस झुंड ने सबसे पहले बाड़े में बंधी 21 बकरियों पर हमला बोल दिया। जब तक गांव वाले वहां पहुंचते लकड़बग्घों ने 13 मवेशियों को मार दिया। और 8 को घायल कर दिया। गांव वालों के पहुंचने पर लकड़बग्घे भाग खड़े हुए। 



डीएफओ ने दी जानकारी



डीएफओ दुर्ग शशि कुमार ने बताया कि लकड़बग्घों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। लकड़बग्घे के हमले का शिकार 13 बकरियों के पोस्टमार्टम के बाद उन्हें दफना दिया गया है। जिससे कोई संक्रमण न फैल सके। पीएम रिपोर्ट आने के बाद और अच्छे से स्पष्ट हो पाएगा कि बकरियों पर हमला किस जानवर ने किया है। डीएफओ ने बताया कि घायल बकरियों की हालत चिंताजनक है, जबकि 5 खतरे से बाहर हैं।



वन विभाग ने कराई मुनादी



वन विभाग ने गांव में मुनादी कर दी है। साथ ही उन लकड़बग्घों के झुंड को खोजा जा रहा है। इस तरह के शिकार की घटना पहली बार देखने को मिली है, जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। 


durg hindi news chhattisgarh Hyenas छत्तीसगढ़ वन विभाग Hyenas Attack Goat Hyenas Attack Durg दुर्ग समाचार Bastar दुर्ग वन विभाग दुर्ग हिंदी समाचार Chhattisgarh छत्तीसगढ़ लकड़बग्घा Durg News लकड़बग्घा हमला बकरी लकड़बग्घा हमला