Raipur। मंत्री टी एस सिंहदेव के इस्तीफ़े के पत्र को लेकर पांच घंटे के भीतर सीएम बघेल ने सुबह दिए बयान को थोड़ा और विस्तार देते हुए कहा है कि, विचारणीय हुआ तो उच्च पदस्थ पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लूँगा।वहीं संगठन प्रभारी पी एल पुनिया ने सिंहदेव के इस्तीफ़े के पत्र पर लिखे विषयों को लेकर कहा है कि, इस्तीफ़े पर निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे, बाक़ी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और लोग प्रसन्न हैं।
सीएम बघेल का यह है बयान
मुख्यमंत्री बघेल ने मंत्री सिंहदेव के इस्तीफ़े के पत्र पर सुबह जो कहा और फिर राजीव भवन में जो कहा है, उन दोनों बयानों में अंतर कुछ भी नहीं है, बस सुबह की बात को थोड़ा और विस्तार दिया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने सुबह कहा था
“मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है, मुझे पत्र नहीं मिला है। मिलेगा तो मैं उसका परीक्षण करुंगा, मेरे पास पत्र आएगा तो मैं विचार करुंगा”
कुछ घंटों के बाद जबकि मुख्यमंत्री बघेल राजीव भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग की बैठक से निकल रहे थे तो उन्होंने कहा
“जो पत्र आपको मीडिया के माध्यम से पता चला.. जैसे आपको पता चला वैसे ही मुझे मालूम चला,पत्र आएगा मैं विचार करुंगा उसमें..और वो यदि विचारणीय हुआ तो मैं अपने उच्च पदस्थ जो पदाधिकारी हैं उनसे अवगत कराउंगा,मार्गदर्शन लूँगा”
पुनिया के बोल- सरकार बहुत अच्छा काम कर रही, जनता प्रसन्न है
संगठन प्रभारी पी एल पुनिया ने मंत्री टी एस सिंहदेव के इस्तीफ़े और उनके द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर जो राय दी है, वह दिलचस्प है, हालाँकि पुनिया के इस बयान पर किसी को हैरानी भी नहीं है। संगठन प्रभारी पी एल पुनिया ने सिंहदेव के इस्तीफ़े पर कहा
“उन्होंने टी एस सिंहदेव जी ने पत्र लिखा है मुख्यमंत्री जी को, उनसे निवेदन किया है कि, प्रभार मुझसे ले लिए जाएँ तो उस पर मुख्यमंत्री जी निर्णय करेंगे”
मंत्री सिंहदेव ने चार पन्नों के पत्र में जिसमें कि उन्होंने महत्वपूर्ण कारणों को बिंदुवार स्पष्ट किया है, उसे लेकर भी पी एल पुनिया ने उद्गार व्यक्त किए हैं।संगठन प्रभारी पुनिया ने कहा
“अब वो जो उसके, उसमें पत्र में जो लिखा है, वह सबके सामने है, और उन्होंने अपने हिसाब से उसको लिखा है, बताया है। लेकिन सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, और ना केवल भारत सरकार की योजनाओं को लागू किया जा रहा है, बल्कि छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, और लोग प्रसन्न हैं”