Mahasamund। ज़िले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के नाम से फ़र्ज़ी व्हाट्सएप एकाउंट बना कर विभिन्न लोगों से पैसा माँगने की क़वायद कर रहे अज्ञात के खिलाफ IAS नीलेश क्षीरसागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फ़ेसबुक पर लिखा पूरा मामला
कलेक्टर नीलेश ने पूरे वाक़ये को फ़ेसबुक पर शेयर भी किया है।I.A.S. नीलेश ने फ़र्ज़ी व्हाट्सएप एकाउंट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है
“कोई अन्य मोबाइल नंबर से जो मेरा नहीं है, व्हाट्सएप पर किसी भी प्रकार की राशि का माँग रीचार्ज की माँग एक सायबर फ़्रॉड गिरोह द्वारा मेरा फ़ोटो लगाके किया जा रहा है। इस तरह के गिरोह से सतर्क रहें.मुझे सूचित करें तथा कोई भी प्रकार का लेनदेन ना करें, मेरे द्वारा FIR की कार्यवाही की जा रही है।”
इसके पहले मंत्री सिंहदेव के नाम पर भी हो चुकी कोशिश
छत्तीसगढ़ में यह दूसरा मसला है, जबकि किसी महत्वपूर्ण पद पर मौजूद व्यक्ति का फ़र्ज़ी व्हाट्सएप एकाउंट बना कर ठगी की कोशिश हो रही है। इसके पहले प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम से भी प्रयास हुआ है, जिसकी रिपोर्ट सिविल लाईंस थाने में दर्ज कराई गई है। अब दूसरा मामला IAS नीलेश महादेव क्षीरसागर का है।