RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने जिस IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, उसके परिजन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। सीएम बघेल जबकि सक्ती में भेंट मुलाकात कार्यक्रम से वापस लौटे तो IAS समीर बिश्नाेई की पत्नी प्रीति बिश्नाेई ने परिजन के साथ सीएम बघेल से मुलाकात की। सीएम बघेल को साैंपे पत्र में IAS समीर बिश्नाेई की पत्नी प्रीति बिश्नाेई ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की कार्रवाई को अवैधानिक बताते हुए जांच और परिवार की सुरक्षा मांगी है। इस पत्र के सीएम बघेल को सौंपते ही लाेगों को सीएम बघेल का वह बयान याद आ गया है जिसमें सीएम बघेल ने कहा था कि यदि केंद्रीय जांच एजेंसिया परेशान करेंगी और इसकी शिकायत सरकार के पास आएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या लिखा है पत्र में
IAS समीर बिश्नाेई की पत्नी प्रीति बिश्नाेई ने पत्र में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियाें पर आरोप लगाते हुए लिखा है −
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी जबरन हमारे घर पर घुसे और हमसे बदसलूकी करने लगे। उन्होंने हमें जबरन वाहन में बैठा लिया और एक कार्यालय ले गए। इस कार्यालय में दबाव बनाया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सूर्यकांत तिवारी और अधिकारी साैम्या चाैरसिया का नाम लें। हमें कहा गया कि यदि हम उनके बताए अनुसार बयान नहीं देंगे तो तुम लाेगों और तुम्हारे परिवार को जीवन भर के लिए सजा देंगे। ऋषि वर्मा और हेमंत नाम के अधिकारियाें ने कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी। बहुत से दस्तावेजाें में मुझसे और मेरे पति से हस्ताक्षर करवाए गए।
पत्र में उल्लेखित है कि 11 अक्टूबर को सुबह साढ़े 5 से 6 के बीच 15-20 लोग आ गए और बिना अनुमति और सहमति के हमारे घर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने अपना परिचय ईडी के अधिकारी के रूप में दिया। उनसे ECIR और शेड्यूल FIR की कॉपी मांगी तो उन्होंने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वे इसे देने के लिए बाध्य नहीं हैं। अगले दिन 12 अक्टूबर को ऋषि वर्मा और उनके सहयाेगी अपने साथ अपने वाहन में ले जाया गया। 13 अक्टूबर को सुबह लगभग दो बजे मुझे कार्यालय से जाने के लिए कहा गया। इसके बाद किसी व्यक्ति ने मेरी माता निर्मला गोदारा को फोन कर के कहा गया कि मेरे पति को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाएगा। ईडी के अधिकारियाें द्वारा अवैधानिक तरीके से कई दस्तावेजाें में हस्ताक्षर कराए गए हैं। जिससे मैं अत्यंत भयभीत और आशंकित हूं कि ऋषि वर्मा और उनके सहयाेगियाें द्वारा मेरे पति को किसी झूठे प्रकरण में संलिप्त किया जा सकता है। साथ ही मेरे और मेरे परिवार की जानमाल को भी खतरा है। इस कारण ईडी अधिकारियाें द्वारा की गई अवैधानिक कार्रवाई की उचित जांच कराया जाना आवश्यक है।
केंद्रीय एजेंसियाें पर कार्रवाई के लिए सीएम बघेल ने क्या कहा था
मुख्यमंत्री बघेल ने दुर्ग में अग्रसेन जयंती के दिन समारोह में शामिल होने के तुरंत बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि जांच एजेंसियाें का स्वागत है लेकिन यदि व्यापारी या उद्याेगपतियाें से जांच के नाम पर अपराधियाें की तरह व्यवहार हो तो यह गलत है। यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सीएम बघेल ने अगले दिन फिर अपने बयान को दोहराते हुए कहा था।
“मुझे जानकारी मिल रही थी कि जो लोगों को आईटी ईडी या डीआरआई के लोग बुला रहे हैं, उनको धमकी चमकी और प्रताड़ित करने का काम या दूसरे प्रकार की बातें भी सुनाई दे रहीं हैं। ये उचित नहीं है, सेंट्रल एजेंसी आएं उनका स्वागत है। और बनाया ही इसलिए गया है कि कहीं गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि जो अधिकारी आए यहां लोगों को धमकाए-चमकाए।व्यापार कर रहे हैं उद्योग चला रहे हैं तो यह कोई अपराध नहीं है। उनसे अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं तो ये बिल्कुल गलत बात है। यदि शिकायत मिलती है छत्तीसगढ़ सरकार को तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
क्या राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसी पर FIR करेगी
IAS समीर बिश्नाेई की पत्नी प्रीति बिश्नाेई ने ईडी के अधिकारियाें पर जो आरोप लगाए हैं। वे इस ढंग से लिखे गए हैं कि सामान्य कानून का जानकार समझ जाएगा कि यह संज्ञेय अपराध की शक्ल में बना आवेदन है और यदि इस में पुलिस अपराध दर्ज करेगी तो गैर जमानती धाराओं पर अपराध दर्ज होगा। पर क्या यह होगा यह सवाल अभी जवाब की तलाश में है। विधिवेत्ताओं की राय इसे लेकर बिलकुल अलग है और वे शासकीय कर्मचारियाें को कार्य के दौरान मिलने वाली अनिवार्य सुरक्षा के नियमों का हवाला देते हैं तो वहीं इस मसले पर पश्चिम बंगाल के मामले में अदालत के निर्णय का भी हवाला दिया जाता है। बहरहाल ईडी द्वारा गिरफ्तार समीर बिश्नाेई की पत्नी प्रीति बिश्नाेई के पत्र को सीएम बघेल के पूर्व में दिए बयान के अनुरूप देखा जा रहा है। लेकिन अब इस एपीसाेड में आगे क्या होगा और किस तरह से होगा साथ ही यदि कुछ होता है तो उसकी प्रतिक्रिया क्या होगी यह भविष्य के गर्भ में है।