कोयलीबेड़ा के मरकानार में नक्सलियों केआईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 कोयलीबेड़ा के मरकानार में नक्सलियों केआईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया

KANKER. जिले में शुक्रवार को एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा के मरकानार में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इसकी चपेट में आकर बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। जवान अपने बीमार साथी को लेकर बाइक से कैंप जा रहा था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके से दो जिंदा आईईडी बरामद किए हैं। फिलहाल कोयलीबेड़ा इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान सुबह करीब 9-10 बजे बजे बाइक से अपने एक बीमार साथी को पनिदोबीर शिविर से कोयलीबेड़ा शिविर लेकर जा रहा था।



दो जिंदा आईईडी बरामद



अभी वह कोयालीबेड़ा रोड पर मरकानार गांव के पास पहुंचा था कि जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में दोनों जवान उछलकर नीचे गिर पड़े। इस दौरान बाइक चला रहा जवान घायल हो गया। 

इस दौरान साथ चल रहे अन्य जवानों ने दोनों को उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जवान के चेहरे पर चोट आईं हैं। अन्य जवान सुरक्षित हैं। घटना की पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के डीजी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। 



नक्सली हमले के बीच सीएम  भूपेश भी बस्तर दौरे पर 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार से बस्तर संभाग के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह रायपुर से दंतेवाड़ा और वहां से जगदलपुर पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद वह कांकेर पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री बघेल चरमा क्षेत्र में लघु फसल प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन इकाई का उद्घाटन करने वाले हैं। आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है।


कांकेर में नक्सली हमला IED blast in Kanker कांकेर न्यूज Naxalite attack in Kanker Kanker News कांकेर में आईईडी ब्लास्ट कांकेर में नक्सली  अटैक