RAIPUR: यहां स्थित आईआईएम (IIM RAIPUR) ने नया इतिहास रच दिया है। यहां इस साल छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने एडमिशन लिया है। एक वक्त ऐसा भी था जब मैनेजमेंट (management course) या बिजनेस जैसे विषयों में लड़कों की संख्या लड़कियों के मुकाबले कहीं ज्यादा होती थी। मैनेजमेंट को तो खासतौर से लड़कों का ही विषय माना जाता था। लेकिन अब हालात बदल रहे हहैं। अब इस क्षेत्र में भी लड़कियों का बोलबाला है। इसका जीता जागता उदाहरण है आईआईएम (Indian Institute of management) रायपुर में इस साल हुए एडमिशन। इस बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आईआईएम में (IIM Raipur) छात्रों से ज्यादा छात्राएं नजर आ रही हैं।
इस कोर्स में सबसे ज्यादा एडमिशन
छात्राओं ने सबसे ज्यादा एडमिशन मैनेजमेंट के फ्लैगशिप पीजी प्रोग्राम में लिए हैं। अगर रेशियो की बात करें तो आईआईएम रायपुर के ताजा शिक्षण सत्र (एकेडमिक सेशन 2022-23) में छात्रों की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा छात्राओं ने दाखिला लिया है।
इतना है संख्य बल
इस साल आई आई एम रायपुर के पीजी मैनेजमेंट प्रोग्राम में 205 छात्राओं ने एडमिशन लिया है। जबकि छात्रों की संख्या 125 है। जबकि पिछले साल 146 लड़के और 120 लड़कियों ने दाखिला लिया था।