Raipur। दशहरे पर धमतरी के भखारा में रावण दहन के लिए बने पुतले में ना दबंगई दिखी ना डेशिंग लुक, तो भड़के ग्रामीणों ने पुतला दहन ही रोक दिया। अब रावण पुतले की डिज़ाइन में फेर बदल के बाद उसका दहन होगा। धमतरी में रावण पुतले तो जला लेकिन एक सर के ना जलने के फेर में निगम का एक क्लर्क सस्पेंड हो गया है। इस बाबू पर रावण पुतला बनाने की जवाबदेही थी। वहीं जशपुर के कांसाबेल में शराब के नशे में दो युवक इसलिए जेल पहुँच गए हैं क्योंकि रावण दहन के पहले ही दोनों युवकों ने पुतले में आग लगा दी और भाग गए थे।
ग्रामीणों का सवाल रावण जी सरेंडर काहे दिख रहे हैं..तो शराबी युवकों को आतिशबाजी देखना था
धमतरी ईलाके में रावण को बनाने वाले को जाने क्या सूझी, उसने रावण के दोनों हाथ नीचे कर उन्हें हाथ जोड़े अंदाज में बना दिया। ग्रामीण इसी बात पर भड़क गए और उन्होंने रावण दहन कार्यक्रम ही रोक दिया।ग्रामीणों की नाराज़गी यह थी कि आख़िर रावण सरेंडर की भुमिका में क्यों दिख रहा है। भारी हंगामे के बाद तय हुआ है कि रावण के दोनों हाथ उपर उठाए जाएँगे और फिर दहन होगा। धमतरी में नगर पालिका निगम के उस क्लर्क को संस्पेंड कर दिया गया है जिसे रावण पुतला बनाए जाने की जवाबदेही थी।क्लर्क के अलावा दो अन्य अधिकारियों को शो कॉज जारी किया गया है। दरअसल धमतरी में रावण दहन तो हुआ लेकिन एक सर ही नहीं जला।इधर कांसाबेल में दो युवक शराब के नशे में रावण के पुतले को पुतला दहन के पहले फूंक कर फ़रार हो गए। टून्न मोड में रावण के पुतले को जलाने वाले युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बताया गया है कि इन युवकों को पटाखों की आवाज़ और रोशनी देखनी थी लेकिन युवकों के अनुसार आयोजक देरी कर रहे थे, नतीजतन युवकों ने खुद ही पुतले को आग लगा दी और फ़रार हो गए थे।