/sootr/media/post_banners/c464b3375f2faba9cbf571812f4ec9f994799efb1cfe78a6282a19354c6c95a7.jpeg)
BILASPUR.न्यायधानी बिलासपुर जिले के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने 8वीं की एक लड़की के साथ गलत हरकत कर दी। 12वीं के छात्रों ने पहले तो लड़की से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की। इसके बाद उसे धमकी देकर उसका न्यूड वीडियो बनवाकर अपने मोबाइल पर मंगवाया और उसे वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने 7 सितंबर (बुधवार) को सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
दोनों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरंकडा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा का न्यूड वीडियो वायरल कर दिया गया। लड़की के दोस्तों तक ये वीडियो पहुंचा तो उन लोगों ने छात्रा के परिजनों से मिलकर सारी बात बताई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने सरकंडा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। सरकंडा पुलिस ने इस मामले में दोनों छात्रों के खिलाफ धारा 509 के तहत केस दर्ज किया है।
पहले लड़की से की थी दोस्ती
सरकंडा पुलिस के अनुसार लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि 12वीं कक्षा के छात्रों ने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। वहां पर चैटिंग के जरिए बात करते रहे। इसके बाद एक दिन दोनों छात्रों ने लड़की को अपनी न्यूड वीडियो बनाकर भेजने को कहा। लड़की ने जब ऐसा करने से मना किया तो दोनों छात्रों ने उसे धमकाया। छात्र ने लड़की की चैटिंग की बात स्कूल में फैलाने का डर दिखाया।
डर के मारे लड़की ने बना दी वीडियो
बदनामी के डर से लड़की ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर छात्र के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद छात्र ने अपने साथी को वीडियो दिखाया और दोनों ने मिलकर वीडियो वायरल कर दिया। इस मामले में सरंकड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।