जशपुर में मां, पिता और बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या, झाड़-फूंक करता था परिवार, करीबी की नाराजगी या संपत्ति विवाद का शक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जशपुर में मां, पिता और बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या, झाड़-फूंक करता था परिवार, करीबी की नाराजगी या संपत्ति विवाद का शक

याज्ञवल्क्य मिश्रा,Jashpur. जशपुर के नंदनटोली में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई है। घटना बीति रात (5 अक्टूबर) की है। मरने वालों में पिता, मां और बेटी शामिल है। पुलिस हत्यारों की पतासाजी में जुटी है। मृतक परिवार झाड़ फूंक करता था। पुलिस को मसले में किसी करीबी की नाराजगी या संपत्ति विवाद का शक है।



कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या 



नंदनटोली में हुई इस सामूहिक हत्याकांड ने इलाके में सनसनी मचा दी है। परिवार के मुखिया अर्जुन तेंदुआ उसकी पत्नी हिरनी तेंदूआ और बेटी संजना तेंदुआ की कुल्हाड़ी से हत्या की गई है। ग्रामीण परिवेश के इस इलाके में अर्जुन की पहचान गुनिया बैगा के रुप में थी। तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद कई इलाके अब भी अंधविश्वास से घिरे हुए हैं। बीमारियों के लिए कई बार ग्रामीण इन बैगा गुनिया के पास जाते हैं, तो कई बार हिंसक वारदात इसलिए भी दर्ज होती है क्योंकि ग्रामीण इस अंधविश्वास में हत्या कर देते हैं कि बीमारी के पीछे ओझा गुनिया जवाबदेह हैं।




Triple murder in Chhattisgarh family murder in Jashpur family murdered with an ax छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर जशपुर में परिवार की हत्या परिवार की कुल्हाड़ी से हत्या