कोरिया में भूकंप के झटके, रिक्टर पर तीव्रता 4.8 रही, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरिया में भूकंप के झटके, रिक्टर पर तीव्रता 4.8 रही, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं

KORIYA. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आज 14 अक्टूबर को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके लोगों ने सुबह 5 बजकर 28 मिनट में महसूस किए है। बैकुंठपुर जिले में भी पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र चरचा नगरीय निकाय से 15 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया है। वहीं भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 नापी गई है। 



लोगों ने महसूस किए तेज झटके



यहां पर सुबह सबेरे अचानक आए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसके लिए लोग प्रार्थना करने लगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 4 सेकंड तक धरती हिलने का अहसास हुआ। ग्रामीण इलाकों में अक्सर लोग सुबह नींद से जग जाते हैं लेकिन भूकंप के झटके से उन्हें चारपाई हिलने का एहसास हुआ तो वे घरों से बाहर निकल गए। हालाकि भूकंप की वजह से किसी प्रकार की हानि की खबरें नहीं हैं।  



नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। 



एक महीने में 35 बार आया भूकंप



भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही। अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात में 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Earthquake in Chhattisgarh Earth shivering in Korea district छत्तीसगढ़ में भूकंप कोरिया जिले में कांपी धरती
Advertisment