Sukma. प्रदेश के बेहद संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाक़ों में से एक गोलापल्ली में थाने के भीतर हवलदार और सहायक आरक्षक के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो कल तब का है जबकि, पुलिस थाने के भीतर ग्रामीणों के बीच पुलिस दीवाली का पटाखा और मिठाइयाँ बाँट रही थी। तब किसी बात पर विवाद कर रहे सहायक आरक्षक की बात से हवलदार बिगड़ गए और हाथापाई हो गई। हाथापाई का वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। सुकमा एसपी ने दोनों के हथियार जमाकर उन्हें लाईन अटैच कर दिया है। सुकमा एसपी ने बताया है कि घटना की विभागीय जाँच भी शुरू कर दी गई है।
कारणों की जाँच शुरु
गोलापल्ली बेहद संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है। लगातार क़वायद की जा रही है कि ग्रामीणों और पुलिस के बीच विश्वास और मित्रता का भाव मज़बूत हो। इन्हीं प्रयासों के तहत कल पुलिस ग्रामीणों के बीच जाकर दीपावली के अवसर पर मिठाइयाँ और पटाखे बाँट रही थी।तभी हवलदार और सहायक आरक्षक के बीच विवाद हुआ जो बढ़ते बढ़ते हाथापाई पर पहुँच गया। घटना को लेकर कारण क्या थे इसे लेकर बताया जा रहा है कि, दोनों में से किसी एक ने किसी धार्मिक परंपरा या मान्यता को लेकर टिप्पणी की थी जिसके बाद मामला बिगड़ गया।
ASP और DSP चॉपर से पहुँचे गोलापल्ली थाना
नक्सल वजह से अति संवेदनशील इन इलाक़ों में आदिवासियों और ईसाई धर्मांतरण कर चुके लोगों के बीच टकराव की लगातार खबरें हैं।दीपावली के अवसर पर ग्रामीणों के सामने पुलिस बल की आपसी भिड़ंत का यह मसला कहीं कोई और रुप ना ले ले इसलिए चॉपर से ASP और DSP को गोलापल्ली भेजा गया। इस मामले की विभागीय जाँच ASP सुकमा कर रहे हैं। हवलदार और सहायक आरक्षक के हथियार जमा करा कर उन्हे पुलिस लाइन हाज़िर कर दिया गया है।
No comment yet
मनेंद्रगढ़ में क्लास में जाकर मैडम ने परीक्षार्थियों को बताए प्रश्नों के उत्तर, नकल कराने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
इंदौर में शहराध्यक्ष कांग्रेस पद पर होल्ड हुए बागड़ी का बीजेपी के विजयवर्गीय के साथ भजन का वीडियो वायरल, बागड़ी बोले फर्जी है वीडियो
शीजान खान को 70 दिनों के बाद देखकर इमोशनल हुआ परिवार, फूट-फूटकर रोया, वीडियो वायरल
जबलपुर में सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया तो लगेगी धारा 376! नियम लिखी दीवार का वीडियो वायरल
रायसेन में उदयपुरा तहसीलदार शत्रुध्न सिंह को हटाया, जिला मुख्यालय किया पदस्थ, तहसीलदार का वीडियो वायरल