RAIPUR: आयकर टीम की दबिश, राजधानी के दस से अधिक बडे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में IT का छापा,रायगढ में भी दबिश

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: आयकर टीम की दबिश, राजधानी के दस से अधिक बडे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में IT का छापा,रायगढ में भी दबिश

Raipur। प्रदेश में सुबह की शुरुआत आयकर विभाग के छापों से हुई है। यह छापे व्यापारिक प्रतिष्ठानों और उद्योग समूह से जुड़े लोगों के यहाँ पडे हैं।आयकर विभाग की टीम पचास से अधिक गाड़ियों में राजधानी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े स्थलों में पहुँची है।खबरें हैं कि, छापे केवल राजधानी ही नहीं बल्कि रायगढ में भी पडे हैं।

 

छापा या सर्वे अभी स्पष्ट नहीं

  स्टील और लोहे से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों के यहाँ पहुँची आयकर टीम फरिश्ता कॉम्प्लेक्स मारुति सॉलिटटियर वॉलफोर्ट सिटी समेत कई अन्य जगहों पर भी कार्यवाही कर रही है। लेकिन ये छापा है या सर्वे यह अभी स्पष्ट नहीं है।कयास हैं कि, कुछ ही देर में विस्तृत ब्याैरे आ जाएंगे।


Income tax पचास से अधिक गाड़ियों में टीम तड़के व्यवसायिक प्रतिष्ठान Raipur News आयकर विभाग स्टील लोहा steel companies early morning छत्तीसगढ़ iron छापा chhatisgarh raid