Raipur।छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत पाँच जगहों पर आयकर टीम के सर्च/छापे की कार्रवाई कल देर शाम तक समाप्त हो गई है, और टीम के सदस्य लौट रहे हैं।परसों से ही राजधानी के बाहर महासमुंद कोरबा रायगढ़ से टीमों ने वापसी कर रही थीं। लेकिन राजधानी के आईटीओ ( आयकर विभाग कार्यालय) और भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट में उनकी मौजूदगी बनी रही।
सर्च/छापे के अधिकृत ब्यौरे का इंतज़ार
सबसे पहले कल आयकर दल मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के निवास से सूर्या अपार्टमेंट से वापस हुआ,और शाम होते होते आयकर विभाग कार्यालय से भी टीम ने वापसी की राह पकड़ ली है। चार दिनों तक छत्तीसगढ़ में तमाम तरह की सूचनाएँ पूरे वेग से तैरती रहीं, लेकिन सिवा इसके कुछ भी तथ्यात्मक ढंग से स्थापित नहीं हुआ कि, छापों का केंद्र सूर्यकांत तिवारी ही हैं। आयकर की टीम सिलसिलेवार तरीक़े से सूर्यकांत और विभिन्न व्यवसाय से जुड़े उनके क़रीबियों के यहाँ ही पहुँचती रही और अभिलेखों की तलाश करती रही।लेकिन ऐसी कोई हलचल मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के यहां से आयकर टीम की ओर से नहीं हुई जो नज़र में आई हो या कि समाचार का विषय बने।
किसी भी अधिकृत सूचना के लिए आयकर विभाग या कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाही के बाद जारी होने वाली उस प्रेस रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा, जिसके लिए चर्चाएँ हैं कि वह आने वाले दिनों में जारी हो सकती है।