/sootr/media/post_banners/3a1a9f0e3f28b010805263d34935ef47cb939bee0a1f72a6f0d964141d816830.jpeg)
Bhopal. मप्र और छत्तीसगढ़ में 76वां स्वतंत्रता दिवस(76th Independence Day) पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। चारों ओर स्वतंत्रता दिवस की धूम (independence day celebration) है। राजधानी भोपाल और रायपुर में आजादी के पर्व की धूम है। बारिश के बीच लोग स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के जश्न में डूबे हुए हैं। बरसते पानी में तिरंगा लहरा रहा है। 15 अगस्त का मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम(, Motilal Nehru Stadium) में आयोजित किया गया।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह#IndependenceDayhttps://t.co/Ry9R9hBmAH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 15, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सुबह 9 बजे यहां ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। तेज बारिश के बीच परेड कमांडर आईपीएस अभिनय विश्वकर्मा( Parade Commander IPS Abhinay Vishwakarma) के नेतृत्व में परेड शुरू हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में घोषणा की कि धार जिले में निर्माणाधीन बांध से पानी की सुरक्षित निकासी के कार्य में लगे पोकलेन के वाहन चालकों को दो-दो लाख रुपए सम्मान स्वरूप दिए जाएंगे।
भू-माफियाओं और दबंगों से मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी बनाकर उन्हें मकान दिए जाएंगे। आज मैं मुख्यमंत्री जन आवास योजना की भी घोषणा करता हूं। ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र नहीं हैं, उन्हें योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार मकान देगी: CM pic.twitter.com/D3AcfZ0UpA
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 15, 2022
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बरसते पानी में पुलिस परेड ग्राउंड ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की परेड की सलामी ली।
LIVE: स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2022 पुलिस परेड ग्राउंड (रायपुर) #IndiaAt75https://t.co/iLedGPm58O
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 15, 2022
कलेक्टर कार्यालय में झंडावंदन
उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर रीथ चढ़ाएंगे और भारत माता प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि देंगे। दोपहर 3:30 बजे वे राष्ट्रपति द्वारा घोषित पुलिस नगर सेना और जेल विभाग के वीरता, विशिष्ट सेवा व सराहनीय सेवा पदक प्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। शाम 4:55 बजे सीएम राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी बुजुर्ग संग्राम सेनानियों और शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों को शाल श्रीफल से सम्मानित करेंगे।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, #Bhopal में आयोजित #स्वतंत्रतादिवस समारोह #AmritMahotsav#IndiaAt75#Iday2022https://t.co/G1TlnPQTIf
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 15, 2022
वहीं छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने चौथी बार ध्वजारोहण किया। इस दौरान पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई।कार्यक्रम के दौरान 43 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ 3 सर्वश्रेष्ठ गौठानों को पुरस्कार प्रदान किया। रायपुर में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल अपनी जैकेट में लाल गुलाब लगाकर आए। इस दौरान DGP ने उनका स्वागत किया।
आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया।
सभी को पुनः #स्वतंत्रतादिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ।#IndiaAt75#HamarTiranga???????? pic.twitter.com/dveUsfVixv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 15, 2022