RAIPUR. यहां के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस मैच में नमन ओझा (90 रन, 62 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया। अब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स फाइनल खेलेगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश की बाधा
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। 28 सितंबर को बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कंगारू टीम ने 17 ओवरों में 5 विकेट पर 136 रन बना लिए थे। 29 सितंबर को जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 18 गेंदों में 35 रन जुटा लिए। ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया लीजेंड्स को 172 रन के लक्ष्य दिया, जिसे टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बारिश आने तक 17 ओवरों में पांच विकेट पर 135 रन बनाए थे। वर्षा के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो सका, लिहाजा आयोजकों ने इसे 29 सितंबर को वहीं से मैच शुरू करने का फैसला किया, जहां यह रुका था।
नमन ओझा मैन ऑफ द मैच बने
भारतीय टीम की ओर से 62 गेंदों 90 की नाबाद पारी खेलने वाले नमन ओझा मैन ऑफ द मैच रहे। मैच को इंडिया लीजेंड्स की ओर मोड़ने वाले इरफान पठान (37) और नमन ने 22 गेंदों पर 50 रन की पार्टनरशिप की।
आज सेमीफाइनल में श्रीलंका-इंडीज का मुकाबला
पहले सीजन में इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। इस बार भी श्रीलंका ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। हालांकि किस टीम के साथ फाइनल मुकाबला होगा, यह आज के सेमीफाइनल मैच में होगा। दरअसल, दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा उपविजेता श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज से होगा। यह मैच 29 सितंबर को होना था, लेकिन बारिश के कारण इसे रीशेड्यूल किया गया है।